बिहार में शराबबंदी के बीच 'जाम से जाम' टकरा रहे इंस्पेक्टर साहब, Video Viral होते ही दरोगा जी ने ली छुट्टियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार में शराबबंदी के बीच ‘जाम से जाम’ टकरा रहे इंस्पेक्टर साहब, Video viral होते ही दरोगा जी ने ली छुट्टियां

बिहार में शराबबंदी पर लगातार जोर दिया जा रहा है और इसको लेकर सरकार एक दम सख्त हो

बिहार में शराबबंदी पर लगातार जोर दिया जा रहा है और इसको लेकर सरकार एक दम सख्त हो चुकी है। इसके बाद भी बिहार में शराब तस्करी और शराब माफिया से जुड़ी कई खबरें आती रहती हैं। 
सारण जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि शराबबंदी लागू करने के लिए जिम्मेदार अधिकारी ही जाम से जाम लगाते हुए नज़र आ रहे है। पुलिस को जांच करते हुए पता चला कि वीडियो में दिखाई दे रहा पुलिसकर्मी सारण के सहाजितपुर थाने में तैनात दारोगा भरत राय हैं। जो फोन पर बात करते हुए किसी को गाली दे रहे हैं और टेबल के सामने शराब का गिलास और कुछ खाने-पीने का सामान रखा है। 
प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश
टेबल के नीचे शराब की बोतल भी दिखाई दे रही है। वीडियो वायरल होते हे इंस्पेक्टर भरत राय छुट्टी पर चले गए हैं। इंस्पेक्टर भरत राय के बगल में बैठे व्यक्ति की पहचान बंगाली क्षेत्र निवासी अभिमन्यु सिंह उर्फ मनु सिंह के रूप में की गई है। दोनों के खिलाफ बिहार शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा है कि वीडियो पुराना लग रहा है, हालांकि उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। 
बिहार में बिक रही है शराब 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है कि नाजायज शराब की आपूर्ति और बिक्री के खिलाफ चल रहे अभियान को और भी सघन बनाया जाए तथा इसकी आपूर्ति करने वाले राज्य के अंदर और बाहर के लोगों को पकड़ने में तेजी लाई जाए। सरकार का मानना है कि दूसरे राज्यों से शराब की हो रही आपूर्ति के कारण ही शराब बिहार में बिक रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीने वालों की अपेक्षा ऐसे लोगों को न सिर्फ पकड़ा जाये, बल्कि उनको कोर्ट से सजा दिलाने का काम भी हो। एक अधिकारी ने बताया कि शराबबंदी को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए बीते त्योहारी महीने अक्तूबर में ही 20 हजार से अधिक लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें आम से लेकर खास लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।