बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,071 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 88 हजार के पार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,071 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 88 हजार के पार

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण

बिहार में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। राज्य में अब तक मंगलवार को एक दिन में सबसे अधिक 4,071 कोविड-19 मरीज मिलने के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 86,812 हो गई है। बिहार में अब तक 57,039 संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 465 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,071 मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 86,812 पहुंच गई है। पटना में पिछले 24 घंटे के दौरान 552 संक्रमितों की पहचान हुई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में कुल 83,314 नमूनों की जांच की गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना जांच में आई तेजी के कारण मरीजों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की गई है।
राज्य में अब तक 57,039 संक्रमित मरीज ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 29,307 है। बिहार में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 65.70 प्रतिशत है। बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इस तरह राज्य में अब तक कुल 465 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
राज्य में अब तक सबसे ज्यादा 14,446 मरीज पटना जिले में सामने आए हैं। इसके अलावा भागलपुर में 3,719, मुजफ्फरपुर में 3,600, रोहतास में 3,195, गया में 3,137, बेगूसराय में 3,219 और नालंदा में 3,293 संक्रमित सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।