गरीबों को खाद्य आपूर्ति मामले में बिहार देश में सबसे बेहतर स्थिति में : मदन सहनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गरीबों को खाद्य आपूर्ति मामले में बिहार देश में सबसे बेहतर स्थिति में : मदन सहनी

भुगतान के पश्चात किसानों के निबंधित मोबाइल नम्बर के माध्यम से एसएमएस के माध्यम से सूचित किये जाने

पटना : सूचना भवन के संवाद कक्ष में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि गरीबों को खाद्य आपूर्ति मामले में बिहार देश में सबसे बेहतर स्थिति में है। उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति मामले मे जो लिकेज एवं कालाबाजारी की समस्याएं थी उन्हें समाप्त करने के लिए खाद्य वाहन में ही जीपीएस लगा दिया गया है। ताकि कोई गड़बड़ी नहीं हो सके। बिहार में अब भूख से कोई न मरे इसलिए यह विभाग तत्परता से कार्यरत है।

लिकेज एवं बाला बाजारी रोक मामले जो भी सफलता मिली है यह सब विभाग के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के संयुक्त प्रयास का ही सुपरिणाम है। किसानों के फसल अधिप्राप्ति की मात्रा में बढ़ोतरी की गयी है अब 30 लाख मे. टन या इससे अधिक मात्रा में भी धान उपलब्ध होगा तो बिहार सरकार द्वारा इसका उचित मूल्य किसनों को पीएफएमएस के माध्यम से भुगतान करने की व्यवस्था की गयी है और भुगतान के पश्चात किसानों के निबंधित मोबाइल नम्बर के माध्यम से एसएमएस के माध्यम से सूचित किये जाने की भी व्यवस्था की गयी है।

किसानों को 24 घंटे में ही भुगतान हो जाये, इसके लिए प्रत्येक पैक्स अध्यक्ष को उचित धन राशि मुहैया करा दी गयी है। कल्याण छात्रावास में रहने वाले छात्रों के लिए प्रति छात्र 15 कि.ग्रा. मुफ्त अनाज देने की भी योजना प्रारंभ की गयी है। इस विभाग में मार्केटिंग ऑफिसर की जो कमी थी उसको दूर करने के लिए बीपीएससी के माध्यम से अभ्यार्थी का चयन प्रक्रिया जारी है। इसका पीटी हो चुका है जन वितरण राशन दुकान के लिए जो भी आवेदन आया है उसकी प्रक्रिया पूरी कर इस वर्ष के अंत तक सभी आवेदकों को अनुज्ञप्ति दे दी जायेगी। संवाददाता सम्मेलन में विभाग के अपर सचिव चन्द्रशेखर जी, संयुक्त सचिव भरत कुमार दूबे, सचिव पंकज कुमार आदि भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।