सिवान में व्यक्ति ने अपने ही परिवार पर कुल्हाड़ी से किया हमला, चार की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिवान में व्यक्ति ने अपने ही परिवार पर कुल्हाड़ी से किया हमला, चार की मौत

आरोपी ने बताया कि वो कहीं बाहर से घूम कर आया था और इसी दौरान उसके मन में

बिहार के सिवान से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सनकी शख्स ने गहरी नींद में सो रहे अपने पूरे परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में 4 बच्चों की मौत, जबकि घटना में उसकी पत्नी और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो हुई हैं। दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पटना भेजा गया है।
घटना सिवान जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बलहा गांव की है। एक साथ चार लोगों की मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद खुदकुशी करने की भी कोशिश की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी की पहचान अवधेश चौधरी के रूप में हुई है। 
1606804681 sivan
आरोपी ने बताया कि वो कहीं बाहर से घूम कर आया था और इसी दौरान उसके मन में कुछ ऐसा हुआ कि उसने कुल्हाड़ी उठा ली। कुल्हाड़ी उठाने के बाद उसने अपनी बेटी ज्योति कुमारी, बेटा अभिषेक कुमार, मुकेश कुमार और भोला कुमार की हत्या कर दी, जबकि उसकी एक बेटी अंजलि कुमारी और पत्नी रीता देवी को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।