बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में लालटेन समाप्त, अब बिजली गांव-गांव में पहुंच गई : शाहनवाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में लालटेन समाप्त, अब बिजली गांव-गांव में पहुंच गई : शाहनवाज

बिहार में जारी सियासी हलचल के बीच एक ओर जहां जदयू के राजद के साथ जाकर फिर से

बिहार में जारी सियासी हलचल के बीच एक ओर जहां जदयू के राजद के साथ जाकर फिर से सरकार बनाने की संभावना बनी हुई है वहीं दूसरी ओर बिहार के उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन ने मंगलवार को कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लालटेन समाप्त हो गया है, अब बिजली गांव-गांव में पहुंच गई है।
अब उद्योग लगने का काम प्रारंभ
बिहार के उद्योग मंत्री और भाजपा के नेता हुसैन मंगलवार को दिल्ली में उद्योग विभाग, बिहार सरकार के निवेश प्रोत्साहन कार्यालय का शुभारंभ कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में अब दौर बदल रहा है। बिहार की पहचान जो अपहरण उद्योग के लिए होती था, वहां अब उद्योग लगने का काम प्रारंभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि 15 साल में नीतीश कुमार के राज में सुशासन के साथ सरकार चल रही है।
दिल्ली में निवेश प्रोत्साहन दफ्तर की जरुरत महसूस
उन्होंने कहा कि इस 15 साल में ‘लालटेन’ का नामोनिशान मिट गया है, गांव-गांव बिजली पहुंच गई है। बिहार की पहचान अब बदलने लगी है। दिल्ली में स्टेट इम्पोरियम बिल्डिंग में निवेश प्रोत्साहन कार्यालय के शुभारंभ का मकसद बिहार में निवेश को प्रोत्साहित करना है। बिहार के उद्योग मंत्री हुसैन ने कहा कि उत्तर भारत के तमाम बड़े उद्योगपति अपने उद्योग का विस्तार बिहार में करें, इसके लिए उन्हें तमाम संभावनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने और उन्हें सही मार्गदर्शन के लिए दिल्ली में निवेश प्रोत्साहन दफ्तर की जरुरत महसूस की जा रही थी।
इधर, बिहार में राजनीतिक हलचल बढ़ी हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर महागठबंधन में शमिल दलों के विधायकों की बैठक हो रही है जबकि जदयू के विधायकों और सांसदों की बैठक मुख्यमंत्री आवास में चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।