'दहेज में किडनी चाहिए', ससुरालवालों की अजीब डिमांड से बहू परेशान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘दहेज में किडनी चाहिए’, ससुरालवालों की अजीब डिमांड से बहू परेशान

मुजफ्फरपुर में दहेज के नाम पर किडनी की डिमांड

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला ने अपने ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिन्होंने दहेज में किडनी की मांग की। ससुरालवालों द्वारा मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के कारण महिला ने थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन महिला ने तलाक की मांग की, जिसे पति ने अस्वीकार कर दिया।

दहेज का चलन तो भारतीय समाज में सदियों से है। हालांकि दहेज लेना और देना दोनों ही कानून अपराध है लेकिन लगभग सभी परिवार वाले तोहफे के नाम पर दहेज लेते ही हैं। दहेज के नाम पर पैसा, गाड़ी, बंगला और गहने दहेज में दिए जाते हैं। अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं, जहां दहेज न देने पर लड़की को प्रताड़ित भी किया जाता है। लेकिन बिहार से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। बिहार के मुजफ्फरपुर में ससुरालवालों ने अपनी बहू से किडनी ही मांग ली। जी हां, मुजफ्फरपुर गांव में मोहबा थाना क्षेत्र में ससुरालवालों ने अपनी बहू से किडनी देने की मांग की है। ससुरालवालों की अजीब डिमांड से परेशान होकर महिला ने थाने में शिकायत की है।

मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे ससुरालवाले

दीप्ति नाम की महिला ने मुजफ्फरपुर महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता दीप्ति अभी अपने मायके में है। अपने साथ हुए अत्याचार के बारे में पुलिस को बताते हुए दीप्ति ने कहा कि मेरी शादी 2021 में हुई है। मेरा ससुराल मुजफ्फरपुर के बोचहा थाना क्षेत्र में है। पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद शुरू में सब ठीक था। लेकिन बाद में मेरे ससुराल वाले मुझे पैसे, बाइक और जेवर लाने के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे और मेरे साथ मारपीट करने लगे।

बीमार है पति

पीड़ित महिला ने आगे बताया कि, जब मैं अपने ससुराल वालों की मांग मानने को तैयार नहीं हुई तो उन्होंने मुझे पर अपने बीमार पति को अपनी एक किडनी देने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। महिला ने बताया कि मुझे अपने पति की किडनी की बीमारी के बारे में शादी के दो साल बाद पता चला। ससुराल वालों ने मुझ पर किडनी देने का दबाव बनाया। मेरे साथ मारपीट की गई और मुझे प्रताड़ित किया गया।

पुलिस ने की समझौता कराने की कोशिश

इसके बाद दीप्ति अपने मायके आई और महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। दीप्ति ने अपने पति से तलाक मांगा, लेकिन उसके पति ने उसे तलाक देने से इनकार कर दिया। महिला थाने में 38/25 के तहत मामला दर्ज कर उसके पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों को आरोपी बनाया गया है।

बिहार: पटना के बिक्रम इलाके में दो युवकों की गोली मारकर हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।