UP से बिहार पहुंच गया विशाल अजगर, ट्रक के इंजन में छिपकर किया सफर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP से बिहार पहुंच गया विशाल अजगर, ट्रक के इंजन में छिपकर किया सफर

Python Viral Video : सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ हैरतअंगेज वीडियो वायरल होते रहते हैं। अब ट्रक

Python in Truck Engine : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से ट्रक के इंजन में छुपकर एक विशाल अजगर ने बिहार के नरकटियागंज तक 98 किलोमीटर की यात्रा की। जब ट्रक मजदूरों ने नरकटियागंज में पत्थरों को उतारने के लिए ट्रक का बोनट खोला तो अंदर से अजगर निकला। गनीमत रही कि अजगर ने किसी पर हमला नहीं किया। ड्राइवर समेत सभी लोग सुरक्षित रहे।

वन विभाग की टीम ने अजगर को निकाला सुरक्षित

माना जा रहा है कि अजगर ट्रक में तब चढ़ा होगा, जब कुशीनगर में इसे पत्थरों से भरा जा रहा था। ट्रक बिहार के महुआवा में सड़क बनाने के लिए पत्थर लेकर जा रहा था। अजगर दिखते ही लोगों ने वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रक के इंजन से अजगर को सुरक्षित बाहर निकाला। अधिकारियों ने बताया कि अजगर को जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

लोगों को हो रही हैरानी

अजगर की इस यात्रा ने लोगों को हैरान कर दिया है। ट्रक के इंजन से अजगर को बाहर निकलते देखकर वहां भीड़ जमा हो गई थी। लोग इस बात से अचंभित थे कि इतनी लंबी दूरी तक अजगर इंजन में कैसे छुपा रहा। ट्रक में सवार मजदूरों को भनक तक नहीं लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।