बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसी घटना सामने आ रही हैं। यह घटना पटना के अनिसाबाद की बताई जा रही हैं। जहां पर एक सनकी आदमी ने अपने ही परिवार की बेटी और पत्नी को ताबतोड़ गोलियों से भून डाला और बाद में खुद ही आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद तुरंत मौहल्ले में अफतरा-तफरा का माहौल बना हुआ हैं। इस बात की जानकारी तब मिली जब लोग अपने घर से बाहर निकले तो देख कि सड़क पर बहुत सारा खून पड़ा हुआ हैं और तीन लाशों का झुंड सड़क पर ढ़ेर लगाके पड़ा हुआ हैं। इस जानकारी के बाद से स्थानीए पुलिस ने मौके पर पहुंचक तीनों लाशों को पोसमोर्टम के लिए भेज दिया और फिर छानबीन शुरू कर दी ।
वारदात को दी अंजाम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजीव ने शातिराना अंदाज में पत्नी के मायके से आने की जानकारी रख उसका पीछा किया और जैसे ही मां बेटी पुलिस कॉलोनी मोड़ से पैदल चलकर अपने किराए के मकान में जाने लगी, वैसे ही पहली गोली प्रियंका भारती को और दूसरी गोली बेटी को मारने के बाद खुद को भी गोली मारकर मार लिया. गोली लगने से पति पत्नी और बेटी तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी.
पुलिस कर रही है जांच- पड़ताल
हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एएसपी सचिवालय गर्दनीबाग थाना समेत कई पुलिस अधिकारियों की टीम पहुंची. मौके से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल बरामद कर लिया है जिससे वारदात को अंजाम दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरे को पुलिस टीम खंगालने में जुट गई है.