बिहार-नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट, घुसपैठ की साजिश में हैं आतंकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार-नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट, घुसपैठ की साजिश में हैं आतंकी

बिहार-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी, आतंकी घुसपैठ की आशंका

बिहार-नेपाल सीमा पर खुफिया एजेंसियों से मिली खबर के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक आतंकियों द्वारा नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ की साजिश की जा सकती है। इसको लेकर एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई हैं। ये सभी आतंकी जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश, हरकत-उल जिहाद अल-इस्लामी और बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी जैसे कट्टर इस्लामिक संगठनों से जुड़े बताए जा रहे हैं।

नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ की आशंका के चलते बिहार-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी संगठनों का मकसद भारत में बड़ी घटना को अंजाम देना हो सकता है। एसएसबी ने बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी है और संदिग्धों की पहचान के लिए जांच अभियान चलाया जा रहा है। सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

नेपाल के रास्ते घुसपैठ

खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कुछ आतंकी संगठन नेपाल के रास्ते बिहार की सीमा से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर सकते हैं। इन आतंकियों का मकसद भारत में किसी बड़ी घटना को अंजाम देना हो सकता है। इस आशंका को देखते हुए नेपाल से सटे सीमावर्ती जिलों जैसे कि सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, पूर्वी चंपारण, और अररिया में सुरक्षा व्यवस्था बड़ा दी गई है।

Bihar Nepal Border

एसएसबी ने बढ़ाई निगरानी

एसएसबी के जवान अब बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ा चुके हैं। संदिग्ध लोगों की पहचान के लिए अलग से जांच अभियान चलाया जा रहा है। नेपाल से आने-जाने वालों की हर गतिविधि पर विशेष नजर रखी जा रही है। सीमा पार से आने वाले वाहनों और यात्रियों की तलाशी और जांच की जा रही है।

लोगों से सतर्क रहने की अपील

सुरक्षा एजेंसियों ने सीमावर्ती गांवों के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। अगर कोई अनजान या संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस या स्थानीय प्रशासन को दें।

ऐसी कोशिशें पहले भी हो चुकी हैं

इससे पहले भी नेपाल के रास्ते कई बार आतंकियों ने भारत में घुसपैठ की कोशिश की है। बॉर्डर खुला होने और लोगों की आवाजाही ज्यादा होने की वजह से ऐसा होता है। जिसका फायदा उठाकर कर आतंकवादी संगठन भारत में घुसपैठ की कोशिश करते हैं।

गया का नाम बदलकर ‘गया जी’ हुआ, बिहार कैबिनेट ने दी मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।