स्वास्थ्य मंत्री पांडेय ने तेजस्वी के आवास में कोविड इलाज की पेशकश को किया खारिज, बताई ये वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्वास्थ्य मंत्री पांडेय ने तेजस्वी के आवास में कोविड इलाज की पेशकश को किया खारिज, बताई ये वजह

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव की ओर से आवासीय

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव की ओर से आवासीय परिसर का प्रयोग कोविड का इलाज करने की पेशकश को खारिज कर दिया है। मंगल पांडेय ने कहा कि प्रस्तावित आवासीय परिसर पूर्णत: आवासीय क्षेत्र में स्थित है। जबकि सरकार के पास पर्याप्त संख्या में खाली ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध हैं जहां रोगियों का इलाज किया जा सकता है। उन्होंने कहा की बिहार में बेड की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार काम कर रही है। 
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को सलाह देते हुए कहा कि वह कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करें और इस महामारी से निजात पाने में बिहार सरकार के साथ ही आम जनों का भी सहयोग करें। बता दें कि नेता प्रतिपक्ष की ओर से मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में स्वास्थ्य विभाग का हवाला दिए जाने पर स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब भेजा है। पांच पन्ने के पत्र में मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार तत्परता पूर्वक कार्रवाई कर रही है। 
चिकित्सा क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं का विकास हो या जरूरी दवाइयों की व्यवस्था, जांच के लैब हो या संक्रमितों के इलाज हेतु ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था, सरकार ने सभी काम किये हैं। विशेषज्ञों की टीम गठित कर  उपचार के लिए प्रोटोकोल तैयार किया गया है। होम आइसोलेशन के मरीजों को जिला नियंत्रण कक्ष  से टेलीकंसल्टेशन की सुविधा दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।