पटना : स्वावलंबीए स्वाभिमानी व सांस्कृतिक भारत के पुनर्निर्माण अभियान में अनवरत सक्रिय एविश्वलोकप्रिय नेतृत्व नरेंद्र मोदी जी की शारिरिकए मानसिक व सामाजिक ऊर्जा और बढ़ती जाएएइस मनोकामना को लेकर पटना बाजार समिति स्थित माँ दुर्गा के मंदिर में हवन व भंडारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित इस हवन कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी जी स्थानीय विधायक अरुण सिन्हा जी व पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन की उपस्थिति में सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने भी सहभागिता की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश नंदनएसत्येन्द्र रायए स्थानीय वार्ड पार्षद सतीश गुप्ताएयुवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री आशीष सिन्हाएनरेश सावए प्रेम गुप्ता व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।