जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हरिवंश आउट, ललन सिंह बोले- पार्टी की बैठक में नहीं आते - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हरिवंश आउट, ललन सिंह बोले- पार्टी की बैठक में नहीं आते

बिहार में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश का नाम नहीं होने को लेकर सफाई

बिहार में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश का नाम नहीं होने को लेकर सफाई देते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि वे बहुत दिनों से किसी बैठक में नहीं आ रहे थे। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में न रखने के संबंध में कहा कि पिछले साल के नौ अगस्त यानी एनडीए से जदयू के अलग होने के बाद से वे (हरिवंश) जदयू संसदीय दल की बैठक में भी हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
ललन ने किया कटाक्ष- शायद प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें रोक दिया
ललन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि शायद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें रोक दिया है। वे अब बस तकनीकी रूप से पार्टी में हैं। ललन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नौ अगस्त 2022 को हमलोग राजग से अलग हुए। उस दिन से हरिवंश जदयू से अलग-थलग हैं। उन्होंने यह भी कहा भाजपा ने नहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें उप सभापति बनाया। वे क्षेत्रीय दलों की ताकत से इस पद पर गए। उन्होंने यह भी कहा कि तकनीकी रूप से वे अभी जदयू से बाहर नहीं जा सकते हैं।उल्लेखनीय है कि बुधवार को ललन सिंह ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची जारी की थी, जिसमें हरिवंश का नाम नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।