बिहार तैलिक साहू सभा का हुंकार रैली आगामी 02 दिसम्बर को - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार तैलिक साहू सभा का हुंकार रैली आगामी 02 दिसम्बर को

019 का लोकसभा के चुनाव में जो भी दल आबादी के अनुसार सत्ता में हिस्सेदारी एवं मान सम्मान

पटना : बिहार तैलिक समाज 2 दिसम्बर को मिलर हाई स्कूल मैदान मे तेली हुंकार रैली के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश के पांच सीटों पर दावा पेश करने को लेकर हुंकार भरेगी। रिताज बिरयानी में पत्रकारों को संबोधित कर बिहार तैलिक साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू ने कहा कि सदियों से तेली जाति को किसी न किसी रूप में शोषण किया जाता रहा है। आजाद के 72 साल बाद भी यह जात शोषण का दंश झेलने को मजबूर है। पूरे बिहार में 7 प्रतिशत की आबादी होने के बावजूद भी आबादी के अनुसार राजनीति में हिस्सेदारी नहीं दिया जाता है। चंदा व रंगदारी का लेकर यह समाज अपराधियों का टारगेट रहा है।

उन्होंने कहा कि 2018 के बाद एक भी एमएलसी के लिए टिकट नहीं दिया गया जबकि इसके पहले इस समाज से एक न एक एमएलसी का सदस्य हुआ करता था। बिहार सरकार में अभी मात्रएक मंत्री है। उन्होंने कहा कि साहू सभा द्वारा आयोजित हुंकार रैली में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत क्षीर सागर, छतीसगढ़ के सांसद ताम्रध्वज साहू समेत देश व प्रदेश के नेतागण उपस्थित होंगे। साहू समाज सत्ता में भागीदारी नहीं होने से अपने को ठगा महसूस कर रहा है। यह समाज हमेशा दूसरों को मदद करता आया है। 2019 का लोकसभा के चुनाव में जो भी दल आबादी के अनुसार सत्ता में हिस्सेदारी एवं मान सम्मान देगा उसका साहू समाज चुनाव में सर्मािन करेगा।

संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष नितीन अभिषेक, प्रो. संजय कुमार, महामंत्री अमरेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष रंजय दास, युवा अध्यक्ष भीम कुमार अकेला, महिला अध्यक्ष डा. माधुरी गुप्ता, संयुक्त मंत्री विनय कुमार, संगठन मंत्री कृष्णा प्रसाद, अंकेक्षण सुरेश कुमार साहू, राज्य कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार साहू, संजीत कुमार, विपुल गांधी, जयप्रकाश गुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।