16 को होगा महागठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण समारोह, कांग्रेस की भागीदारी तय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

16 को होगा महागठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण समारोह, कांग्रेस की भागीदारी तय

कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने शनिवार को कहा कि राज्य की नयी महागठबंधन सरकार में

कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने शनिवार को कहा कि राज्य की नयी महागठबंधन सरकार में उनकी पार्टी के कोटे के मंत्रियों की संख्या बातचीत के जरिये तय की जा चुकी है तथा 16 अगस्त को मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है।
विधायकों की संख्या के मुताबिक व सम्मानजनक होगी कांग्रेस की हिस्सेदारी
बहरहाल, उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि कांग्रेस कोटे के कितने मंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार में शामिल होंगे। उन्होंने सिर्फ यह कहा कि इस सरकार में कांग्रेस की हिस्सेदारी सम्मानजनक होगी तथा पार्टी विधायकों की संख्या के मुताबिक होगी।
कांग्रेस विधायकों का संख्याबल 19 
गत नौ अगस्त को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को छोड़ कर महागठबंधन का हिस्सा बन गए। नीतीश की अगुवाई वाली नयी सरकार में राजद नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर से उप मुख्यमंत्री बने हैं। कांग्रेस के प्रदेश में 19 विधायक हैं
तय हो चुका होगा हैं कांग्रेस के कितने लोग बनेंगे मंत्री
यह पूछे जाने पर कि क्या यह तय हो चुका है कि कांग्रेस के कुल कितने लोग मंत्री बनेंगे, तो दास ने एक समाचार एजेंसी   से कहा, ‘‘ यह तय हो चुका है। सदन में हमारे संख्या बल के आधार पर मंत्रियों की संख्या होगी। हमने अभी नाम तय नहीं किए हैं।’’
16 अगस्त हो सकता हैं शपथ ग्रहण समारोह
उन्होंने कहा, ‘‘हम बड़ा दल हैं और हमसे कई लोग जुड़े हैं। यह सब ध्यान रखते हुए यह (मंत्रियों की संख्या) सम्मानजनक होगी।’’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल विस्तार 16 अगस्त हो सकता है।
लालू से मुलाकात करेंगे दास
दास के अनुसार, उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की है और अगर जरूरत पड़ी तो मुलाकात भी करेंगे।
कांग्रेस के बिहार प्रभारी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने कहा था कि सरकार में कांग्रेस की हिस्सेदारी सम्मानजनक होगी।
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से शुक्रवार को मुलाकात की थी, जिस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई थी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।