बिहार में होने वाले उपचुनाव के लिए महागठबंधन ने उमीदवारों का किया ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार में होने वाले उपचुनाव के लिए महागठबंधन ने उमीदवारों का किया ऐलान

महागठबंधन ने जारी की उमीदवारों की लिस्ट

बिहार में चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर महागठबंधन ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गई। कांफ्रेंस में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश सिंह और कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई।

GaUt4zTWAAA1fuO

जानें कहां से किसे मिला टिकट

जारी लिस्ट के मुताबिक तरारी से उम्मीदवार राजू यादव को बनाया गया है, वहीं बेलागंज से आरजेडी उम्मीदवार विश्वनाथ यादव को भी टिकट दिया है। इसके अलावा इमामगंज से रौशन कुमार मांझी उर्फ राजेश मांझी मैदान मे उतारा है। इन तीन सीटों पर आरजेडी के उम्मीदवार जबकि एक सीट पर सीपीआईएमएल के उम्मीदवार अजीत कुमार को रामगढ से उतारा गया है। लिस्ट जारी करने के साथ-साथ महागठबंदन ने चारो सीटों पर जीत का दावा भी कर दिया है।

बता दें महागठबंधन ने अजीत कुमार सिंह जिन्हें रामगढ़ विधानसभा सीट के लिये उम्मीदवार बनाया है, वो आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे हैं, जबकि विश्वनाथ कुमार बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार सुरेंद्र यादव के बेटे हैं ये दोनों ही आरजेडी से आते है।

997ee31e76679227e81ec9e2cfde8ade1709833012154958original

एनडीए ने भी घोषित किये अपने उम्मीदवार

एनडीए ने भी उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट के मुताबिक हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने इमामगंज सीट से अपनी बहू दीपा मांझी को मैदान में उतारा है, वही जेडीयू ने बेलागंज सीट से मनोरमा देवी को टिकट देने का फैसला किया है, जबकी तरारी और रामगढ़ सीट से बीजेपी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। विशाल प्रशांत को तरारी सीट और अशोक कुमार सिंह को रामगढ़ सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है।

d6ee2ca9b1feb2bfe868302e6f4d09c81729414007480624original

डिप्टी सीएम के आवास पर अहम बैठक

उपचुनाव को लेकर रविवार दोपहर दो बजे ही उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आवास पर नेताओं की बैठक हुई, जिसमें चुनाव संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बता दें कि इमामगंज से निर्वाचित हुए जीतन राम मांझी, बेलागंज से निर्वाचित सुरेंद्र प्रसाद यादव, रामगढ़ से सुधाकर सिंह और तरारी के विधायकों ने लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद इन सीट से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से ही इन सीटों पर उपचुनाव अनिवार्य किया गया था ।  

नवंबर मे होंगे उपचुनाव के लिए मतदान

बिहार में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 25 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। वहीं 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 30 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। चारो सीटों पर एक ही चरण मे 13 नवंबर को मतदान होंगे और 23 नवंबर को नतीजे जारी किये जायगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।