हर तरह के जल ह्मोतों के लिए तत्काल कानून बनाये सरकार : मार्क्सवादी लेनिनवादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हर तरह के जल ह्मोतों के लिए तत्काल कानून बनाये सरकार : मार्क्सवादी लेनिनवादी

सबसे ज्यादा तालाब और जल ह्मोत यहां हैं जिसका बड़ पैमाने पर भूमाफियाओं-दबंगों ने कब्जा कर उसका नामोनिशान

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) ने बिहार सरकार से तत्काल सभी तरह के जल ह्मोतों-जल निकायों के संरक्षण और सम्बर्धन के लिये प्रभावी कानून बनाने की मांग की है। भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य और मिथिलांचल प्रभारी धीरेन्द्र झा ने आज यहां पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य में जल ह्मोतों के संरक्षण को लेकर आहूत विधायकों-विधान परिषद सदस्यों की विशेष बैठक का स्वागत करते हुए कहा कि यह देर से उठाया गया लेकिन बहुत जरूरी कदम है। 
सरकार को मत्रबूत इच्छाशक्ति प्रदर्शित करते हुए बिहार के भविष्य के लिये इस कार्ययोजना को आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि दरभंगा प्रमंडल से इसकी शुरुआत होनी चाहिए क्योंकि सबसे ज्यादा तालाब और जल ह्मोत यहां हैं जिसका बड़ पैमाने पर भूमाफियाओं-दबंगों ने कब्जा कर उसका नामोनिशान मिटा दिया है। 
माले नेता ने कहा कि राज्य में तत्काल तमाम तरह के जल ह्मोतों-जल निकायों के संरक्षण और संवर्धन के लिये प्रभावी कानून बनाना जरूरी है और इसकी पहचान का आधार अंग्रेजों के समय हुए भूमि सर्वे और साठ-सत्तर के दशक में हुए सर्वे को बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि निजी तालाब के भी जल भंडारण वाले हिस्से को भरने पर कानूनी रोक लगे, तालाबों-मरी हुई नदियों की जमीन का हुए बंदोबस्ती भी सरकार खारित्र करें। आहर, पाइन, नाला,चौर, झील आदि के रखरखाव को भी कानून में समाहित किया जाय।
झा ने इस बात पर जोर देते हुए मांग की है कि इसको अंजाम देने के लिए विशेष कार्यबल का गठन किया जाए और इसकी शुरुआत दरभंगा और तिरहुत प्रमंडल से हो क्योंकि ये दोनों प्रमंडल जल ह्मोतों-जल निकायों का सबसे बड़ भंडार है। इस दिशा में जल्द ही एक विशेष राज्य स्तरीय सम्मेलन दरभंगा में आहूत किया जाएगा। जिसमे देश के जाने माने जल विशेषज्ञों को बुलाया जाएगा। 
संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले राज्य स्थायी समिति के सदस्य और दरभंगा त्रिला के सचिव बैद्यनाथ यादव ने दरभंगा त्रिला के जर्जर तटबंधों के प्रति चिंता जाहिर करते हुए बाढ़ से निपटने की तैयारी को लेकर प्रशासन की सुस्ती की आलोचना की और युद्धस्तर पर तैयारी खासकर नाव का प्रबंध करने की मांग की है। 
श्री यादव ने कहा कि 30 जुलाई को कोलकाता में विराट वामपंथी कार्यकर्ता सम्मेलन होगा जिसमें दरभंगा त्रिला से 1000 से ज्यादा वामपंथी कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मी पासवान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।