रेल , हवाई जहाज और कोयला खदान को बेच रही सरकार : राणा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रेल , हवाई जहाज और कोयला खदान को बेच रही सरकार : राणा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राणा रणवीर सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा सरकारी क्षेत्र के उपक्रमों जैसे

पटना, (पंजाब केसरी) : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राणा रणवीर सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा सरकारी क्षेत्र के उपक्रमों जैसे रेल ए हवाई जहाज , कोयला खदान , बी एस एन एल को बेचकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की सोच बिलकुल ही अनुचित है इन सरकारी उपक्रमों से देशबासियों की भावना जुड़ी हुई है ऐसे में केंद्र सरकार के खिलाफ आम लोगों में भारी आक्रोश फैलता जा रहा है । श्री राणा ने एनडीए सरकार से सवाल किया है की देश बदलने के चक्कर में देश को बेचना कहां तक उचित है । इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पूरे बिहार में जनजागरण अभियान चलाकर    एनडीए सरकार के द्वारा किए जा रहे देश विरोधी एवं जनविरोधी नीतियों का जनता के सामने उजागर करेगी और सरकार के खिलाफ पूरे बिहार में एक ब्यापक जनांदोलन छेड़ेगी । श्री राणा ने आगे कहा की देश की भोली भाली जनता को बहला फुसलाकर वोट लेने के बाद सत्ता प्राप्त करते ही एनडीए सरकार जनविरोधी हो गई है ऐसे में राष्ट्रविरोधी सरकार को उखाड़ फेकने के लिए सभी गैर एनडीए दलों को  शरद पवार जी के नेतृत्व में आकर देश बचाने के लिए विचार करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।