डबल इंजन की सरकार बिहार में देकर रहेगी रोजगार - शाहनवाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डबल इंजन की सरकार बिहार में देकर रहेगी रोजगार – शाहनवाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बिहार में रोजगार सृजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बिहार में रोजगार सृजन के संकल्प को पूरा करके रहेगी। रोजगार सृजन की चाहे केंद्र की योजना हो या राज्य की, बिहार के एजेंडे पर ये सबसे ऊपर है और बिहार के युवाओं, बच्चियों, अन्य सक्षम लोगों को इसका पूरा लाभ मिले इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। यह कहना है बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का।
खादी ग्रामोद्योग आयोग के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद
सैयद शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार को पटना में खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के सफल क्रियान्वयन को लेकर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ किया।
इस कार्यक्रम में बिहार के जिलों में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी संभाल रहे उद्योग विभाग और खादी ग्रामोद्योग आयोग के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राज्य के शीर्ष बैंकों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में देश का पूर्वी जोन देख रहे केवीआईसी के सदस्य मनोज कुमार सिंह और स्टेट हेड हनीफ मेवाती भी मौजूद रहे।
रोजगार सृजन की सभी योजनाओं को शत प्रतिशत जमीन पर उतारना बेहद जरूरी
कार्यशाला में बड़ी संख्या में जुटे लोगों को संबोधित करते हुए बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की रोजगार सृजन की सभी योजनाओं को शत प्रतिशत जमीन पर उतारना बेहद जरूरी और आज की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दूरदर्शिता और अथक मेहनत से कोरोना महामारी में देश को संभाला है। विश्व के सबसे बड़ी टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक लागू कर देश की अर्थव्यवस्था को तबाह होने से बचाया है। उन्होंने कहा कि अब हम सबकी बड़ी जिम्मेदारी है कि रोजगार सृजन के लिए पूरी ताकत लगाएं। 
नए लोगों को भी बुला कर लोन देना चाहिए
कार्यक्रम में बैंक के अधिकारियों को संबोधित करते हुए बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बड़े उद्योगों के साथ-साथ छोटे उद्यमियों, गरीबों को भी लोन देने में तेजी लानी होगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह बड़े उद्योगों को बुला बुलाकर लोन दिया जाता है, उसी तरह छोटे उद्यमियों या स्वरोजगार के लिए प्रयत्नशील युवाओं, नए लोगों को भी बुला कर लोन देना चाहिए । उन्होंने कहा कि बैंकों को सुनिश्चित करना होगा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ऋण वितरण का लक्ष्य शत – प्रतिशत पूरा हो। राज्य के प्रत्येक जिलों में चयनित लाभार्थियों को बिना देरी के ऋण सुलभ कराई जाए।
बिहार में खादी और बड़े पैमाने पर ग्राम उद्योगों को प्रोत्साहन 
बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने राज्य में खादी और ग्रामोद्योग को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार के खादी ग्रामोद्योग आयोग और बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड  को आपस में सामंजस्य स्थापित कर काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बिहार में खादी और बड़े पैमाने पर ग्राम उद्योगों को प्रोत्साहन मिलने से रोजगार के बहुत से अवसर पैदा हो सकते हैं।
बिहार को तरक्की करने से कोई रोक नहीं पायेगा
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में बिहार के लिए विशेष जगह है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को संपन्न और विकसित राज्य के रूप में देखना चाहते हैं। जब डबल इंजन की सरकार पूरी ताकत से जुटी है तो बिहार को तरक्की करने से कोई रोक नहीं पायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।