अनुच्छेद 370 और 35ए पर सरकार के कदम खतरनाक : शरद यादव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनुच्छेद 370 और 35ए पर सरकार के कदम खतरनाक : शरद यादव

पुराने समाजवादी नेता ने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए हमारे उन नेताओं द्वारा जम्मू एवं कश्मीर को

लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) के मुखिया शरद यादव ने रविवार को चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार जम्मू एवं कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए के खिलाफ चाल चल रही है और यह देश की एकता के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती करके कृत्रिम खतरा पेश कर रही है। 
यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘केंद्र सरकार का जम्मू एवं कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए से खिलवाड़ करने का कदम खतरनाक है और यह देश के लिए अच्छा नहीं है।’ पुराने समाजवादी नेता ने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए हमारे उन नेताओं द्वारा जम्मू एवं कश्मीर को किए गए वादे का हिस्सा हैं, जिन्होंने देश की आजादी की जंग लड़ी थी। 
उन्होंने कहा, ‘लेकिन सरकार जम्मू एवं कश्मीर के लोगों की असली मांगों को सुने बगैर जो कुछ कर रही है, उससे देश की एकता को खतरा है।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।