पटना , : भारतीय जनता पार्टी प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बिहार को बदलने के संकल्प को पूरा करने में तत्परता से जुटी है। स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, संचार, महिला कल्याण, उद्यमिता के विकास एवं युवाओं के भविष्य को बेहतर दिशा प्रदान करने के लिए आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय पार्ट-2 के तहत मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में सरकार मजबूती से काम कर रही है। मधेपुरा में आयोजित उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने 5 वर्षों (2020 से 2025) के लिए आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय पार्ट-2 के तहत जो मसौदा तैयार किया, उस संकल्प को पूरा करने में प्रतिबद्धता के साथ प्रयास कर रही है। बिहार के युवा सिर्फ रोजगार ही नहीं प्राप्त करेंगे बल्कि रोजगार देने वाले बनेंगे। हमारा प्रयास है कि हमारे युवा स्वयं उद्यमी बनें। राज्य में उद्यमिता के विकास के लिए हमने 5 लाख रुपए अनुदान एवं 5 लाख रुपए मात्र एक प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। महिला उद्यमियों के लिए 5 लाख रुपए अनुदान एवं बिना ब्याज के 5 लाख रुपया की राशि सरकार मुहैया करा रही है। प्रमंडल स्तर पर टूल रूम की व्यवस्था, तकनीकी संस्थानों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिला स्तर पर मेगा स्किल सेंटर का निर्माण कर युवाओं को हुनरयुक्त बनाने के प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चियों के जन्म से लेकर स्नातक तक की शिक्षा एवं स्वास्थ्य के विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं, जिसका खर्च सरकार वहन कर रही है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना एवं उद्यमिता विकास की योजनाओं के माध्यम से इसे मूर्त रूप देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने लोकल फॉर वोकल का नारा दिया है। बिहार के सभी जिलो में मक्का, मखाना, केला, धान सहित कोई-न-कोई विशिष्ट फसल है। प्रत्येक जिला की प्रमुख कृषि उपज पर आधारित उद्योगों के संस्थापन हेतु भारत सरकार एवं बिहार सरकार की ओर से विशेष प्रोत्साहन योजनाएं चलायी जा रही हैं, ताकि राज्य में उद्योग एवं उद्यमिता का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति एवं बिहार इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति के माध्यम से इस दिशा में गति देने के सार्थक प्रयास किए हैं। 17 उद्यमियों को अब तक बिहार में इथेनॉल उत्पादन का लाइसेंस मिला है। उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर से बिहार में इथेनॉल उत्पादन के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन लाने का प्रयास हम कर रहे हैं। इथेनॉल उत्पादन किसी भी मामले में घाटे का सौदा नहीं है। भारत सरकार के इथेनॉल को सीधे खरीदेगी। उद्यमियों के लिए यह लाभकारी है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक वर्ग के कल्याण एवं वंचित वर्गों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के सार्थक और सकारात्मक प्रयास सुनिश्चित किए हैं जा रहे हैं। हम निश्चित रूप से आत्मनिर्भर बिहार बनाने का संकल्प को पूरा करेंगे।