1994 से अब तक सरकार चमकी बुखार पर काबू नहीं पाया : उपेन्द्र कुशवाहा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

1994 से अब तक सरकार चमकी बुखार पर काबू नहीं पाया : उपेन्द्र कुशवाहा

मोदी सरकार है नामुमकीन भी मुमकीन हो सकता है। उन्होंने कहा कि हमलोगों का काम गरीबों की आवाज

 पटना : तीन साल पर हमारा सदस्यता अभियान शुरू है और फिर 15 जुलाई से सदस्यता अभियान चलकर 30 अगस्त तक चलेगा। पंचायत स्तर पर सदस्यता अभियान चलता है। एक मतदान केन्द्र में 25 सदस्य बनाये जाते हैं। पिछले बार मेरा कार्यक्रम शिक्षा सुधार परिवर्तन कार्यक्रम चलाया गया था ताकि गरीब बच्चों को शिक्षा मिल सके और न्यायालय में आरक्षण का कोटा बढ़ाया जाये। इसकी जानकारी आज राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा ने कही।
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर के नौनिहालों में रहने वाले गरीब परिवार के बच्चे चमकी बुखार से मर रहे हैं यह घटना 1994 से शुरू है इसके लिए कितने एजेंडा बना। केन्द्र से लेकर बिहार तक अरबों रुपये का फंड आने के बावजूद स्वास्थ्य और अस्पताल की समस्या ज्यों का त्यों बनी है। फिर दोबारा नीतीश कुमार ने वादा किया है कि अस्पताल में जिस तरह से बच्चे चमकी बुखार से मर रहे हैं उस पर रिसर्च किया जायेगा। डबल इंजन की सरकार बिहार में चल रही है इस सरकार की घोषणाएं कितने जमीन पर उतरती है 1994 से अब तक जमीन पर नहीं उतर सका। अब कितना उतरता है वह भगवान ही जाने। मैं परमात्मा से मनाता हॅू कि इस तरह की बीमारी से गरीब बच्चों को बचायें। केन्द्र में मोदी सरकार है नामुमकीन भी मुमकीन हो सकता है। उन्होंने कहा कि हमलोगों का काम गरीबों की आवाज उठाना और सदा उठाता रहॅूगा।
इस अवसर पर पार्टी नेत्र मधु मंजरी ने आज दर्जनों की संख्या में पारा मेडिकल कॉलेज, आईएसएम, एआईवी कॉलेज के सदस्यों ने रालोसपा का सदस्यता ग्रहण किया। सदस्यता ग्रहण करने वालों में अंजनी शर्मा, पल्लवी कुमारी, एएन लासी, कोमल कुमारी, चंदन कुमार, अखिलेश कुमार यादव, कुंदन कुमार यादव, विनोद कुमार यादव, रौशन कुमार यादव, नयन कुमार, निशिकांत कुमार महतो, विशाल भगत, सूरज कुमार, मोजैफा, फैजान शकील, आशीष कुमार पंजिया, रौशन कुशवाहा, राजीव कुमार ङ्क्षसह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।