26 मई यानी हिन्दुतान विश्व में 100 करोड़ भारतीयों के सम्मान में बढ़ोतरी का निश्चय, राष्ट्र की रक्षा में मां भारती के सपूत सेनाओं को सामरिक महाशक्ति बनाने का प्रतिज्ञा, राष्ट्र की संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने का प्रण, देश को 21 सदी का विश्वगुरु बनाने की एक फ़क़ीर नरेंद्र मोदी जी ने आज के दिन 2014 में प्रधानमंत्री के रूप शपथ लिया था। उक्त बातें भाजपा के अगुआई में 8 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिला पार्षद विकास प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही।
भाजपा नेता विकास ने कहा कि आज ही के दिन 2014 में नरेंद्र मोदी जी ने देश के प्रधानसेवक के रूप में शपथ लिया और 8 वर्षों में देश के अंदर और बाहर राष्ट्रहित में कई निर्णय लिया गया वो अपने आप मे ऐतिहासिक है । जरूरतमंद परिवारों के लिए न्यूनतम राशि मे बीमा, स्वास्थ्य के लिए 5 लाख तक आयुष्मान भारत योजना, 80 लाख लोगों के कोरोना काल से लगातार मुफ्त में 5 किलो राशन सहित 100 से अधिक जनहित की योजनाओं को जमीन पर उतरकर जरूरतमंदों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने का अनवरत प्रयास जारी है।
सिंह ने आगे कहा कि आजादी से लेकर 2018 तक कश्मीर देश के लिए नासूर बना हुआ था जिसे मोदी जी ने 370 धारा को हटाकर पूरी तरह घिस दिया और देशवसियो को जमीन का जन्नत कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर को तोहफा दिया। जिन्हें देश की जनता ने 2014 में प्रधानमंत्री के रूप में भरोसा कर बैठाया, वो जनता के विश्वास और भरोसे का बढ़ोतरी करते हुए विश्व मे इंडिया का गुणात्मक मान-सम्मान को बढ़ाने का कार्य किया। राष्ट्र के प्रति समर्पित भाजपा नीत राजग सरकार ने 8 वर्षों तक के सफर की जमुई की जनता की ओर से शानदार बधाई।