लालू की बेटी रोहिणी को लेकर गिरिराज का ट्वीट, भर-भर कर डाली तारीफ... अगली पीढ़ी के लिए बनोगी उदहारण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लालू की बेटी रोहिणी को लेकर गिरिराज का ट्वीट, भर-भर कर डाली तारीफ… अगली पीढ़ी के लिए बनोगी उदहारण

गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया में अपने पोस्ट में लिखा- ‘बेटी हो तो रोहिणी आचार्या जैसी. गर्व है

राजद अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव का  किडनी ट्रांसप्लांट पूर्ण रूप से सफल रहा है और इसी के साथ ही उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। आपकों बता दें कि इनकी बेटी रोहिणी आचार्या ने अपनी किडनी पिता को ट्रांसफर की है। इसी के बाद से ही सोशल मीडिया पर यह बात तेजी से वायरल हो रही है  एक बेटी के लिए अपने पिता का प्रेम व स्नेह होना काफी प्रशंसीय है। हर तरफ बेटी रोहिणी आचार्य का तारीफ की जा रही है। इस की देखते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेटी रोहिणी के लिए गर्व वाला पोस्ट शेयर किया है। 
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया ट्वीट
News18 Hindi
केंद्रीय मंत्र गिरिराज सिहं ने सोशल मीडिया पर औपचारिक रूप से पोस्ट लिखते हुए कहा कि देश में बेटी हो तो आचार्या जैसा हौ वरना ना हो, यह गर्व की बात है… आप दूसरे के लिए एक उदाहरण बन गई है और आने वाली पीढ़ी आप को देखकर प्रोत्साहित होंगी । 
बेटी का यह रूप… दूसरों के लिए उदाहरण- केंद्रीय मंत्री 
लालू प्रसाद के परिवार से कभी भी केंद्रीय मंत्री गिरिराज के राजनीतिक संबंध अच्छे नही रहे थे वह लागातर एक दूसरे पर बयानबाजी करते नजर आये करते थे लेकिन बेगूसराय से सांसद सिंह ने भावुक होकर सोशल मीडिय पर एक पोस्ट लिखी कि एक बेटी का यह रूप दूसरे पीढ़ी के लिए उदाहरण बन सकती है। अक्सरन गिरिराज को रोहिणी आचार्य सोशल मीडिय पर कटाक्ष करती नजर आई करती है लेकिन सिहं आज बड़ा दिल करकर यह भावुक पोस्ट साझा की है। 
ऑपरेशन की तैयारी कई दिनों से की जा रही थी
लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी दी है। सोशल मीडिया पर परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक लालू और रोहिणी दोनों स्वस्थ हैं और ऑपरेशन सफल रहा है। यहां रोहिणी आचार्य की जमकर तारीफ हो रही है कि ऐसी बेटी हर पिता को मिलनी चाहिए। आपको बता दें, लालू के ऑपरेशन की तैयारी कई दिनों से की जा रही थी। सिंगापुर में ऑपरेशन से पहले लालू परिवार के कई सदस्य वहां पहुंचे थे। राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती के अलावा कई और करीबी लोग भी सिंगापुर में मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।