जम्मू-कश्मीर का संपूर्ण एकीकरण और राष्ट्रीय एकता हमारा लक्ष्य : अश्विनी चौबे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर का संपूर्ण एकीकरण और राष्ट्रीय एकता हमारा लक्ष्य : अश्विनी चौबे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने धारा 370 हटा और

पटना : बिहार भाजपा द्वारा आयोजित ‘राष्ट्रीय एकता अभियान’-एक देश एक संविधान–जन-जागरण सभा’ में संबोधन के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि जम्मू कश्मीर का भारत में संपूर्ण विलय और राष्ट्रीय एकता हमारा लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने धारा 370 हटा और 35A हटाकर इस दिशा में ऐतिहासिक काम किया है। धारा 370 और 35A के रूप में कांग्रेस सरकार ने राष्ट्रीय एकता के रास्ते में जो कोढ़  70 साल पहले लगाया था, उसको भाजपा नीत सरकार ने एक झटके में खत्म कर राष्ट्रीय एकता के लिए एक नया इतिहास गढ़ दिया है।
“इस महान को करने में जो माहौल बनाने की बड़ी जिम्मेदारी थी, उसको अपने पिछले कार्यकाल में गृह मंत्री के रूप में माननीय राजनाथ सिंह जी ने सफलतापूर्वक संपन्न किया था।
डॉ मुरली मनोहर जोशी के भाजपा अध्यक्षता काल में कन्याकुमारी से कश्मीर के लिए जो एकात्मता यात्रा निकाला गया था और जिसमें अभी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल थे, उसमें शामिल होने का मुझे भी अवसर मिला था। मुझे बड़ी ग्लानि हुई थी कि अपने ही देश के जम्मू कश्मीर में तिरंगा फहराने के लिए इतना संघर्ष करना पड़ रहा था।
वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों के साथ अश्विनी कुमार चौबे ने अपने संबोधन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं से से यह नारे कई बार लगवाएं कि ‘जहां हुए बलिदान मुखर्जी-वो कश्मीर हमारा है। जो कश्मीर हमारा है-वह सारा का सारा है’।।
श्री चौबे ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 और 35A के कारण आतंकवाद पनपा जिससे राष्ट्रीय एकता को खतरा पैदा हो गया था और पूरे विश्व में एकमात्र कश्मीर में पैदा होने वाली केसर का उत्पादन लगभग बंद  हो गया था। भारत में राष्ट्रवादी केसरिया ताकतों के उदय के साथ ही धारा 370 और 35A के समाप्ति के साथ अब आतंकवाद पर लगाम लगेगा और कश्मीर राष्ट्रीय एकता के साथ विकास के पथ पर अग्रसर हो जाएगा। राष्ट्रीय एकता अभियान जन जागरण सभा में बिहार वासियों का मार्गदर्शन करने आए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी का पूरे बिहार की तरफ से मैं हृदय से स्वागत करता हूं”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।