मुजफ्फरपुर में चार बच्चे जिंदा जले, आगजनी से मचा कोहराम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुजफ्फरपुर में चार बच्चे जिंदा जले, आगजनी से मचा कोहराम

मुजफ्फरपुर में आग का तांडव, चार बच्चों की मौत से हड़कंप

बिहार के मुजफ्फरपुर के रामपुरमनी गांव में भीषण आग लगने से चार बच्चों की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए। इस घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है और गांव में कोहराम मचा हुआ है। आगजनी से आसपास के लोगों में भी डर का माहौल है। स्थानीय प्रशासन घटना की जांच के आदेश दिए हैं। पीड़ित परिवार को शीघ्र ही राहत देने की बात कही है।

बिहार के मुजफ्फरपुर से इस वक्त की बड़ी दुखद खबर सामने आई है। जिले के मीनापुर ब्लॉक स्थित रामपुरमनी गांव में आज बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई। इस घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है। आग की चिंगारी इतनी भीषण थी कि इस दौरान चार बच्चों की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए। गांव में कोहराम मचा हुआ है। आगजनी से आसपास के लोगों में भी डर का माहौल हैं।

बच्चे आग में फंस गए

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आग इतनी भीषण थी कि उसपर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। जिस वजह से कई बच्चे आग में फंस गए बाहर निकलने में उन्हें दिक्कत होने लगी. देखते ही देखते बच्चे उस आग में जलकर मर गए। बता दें कि इन मासूमों के लिए यह आग काल बनकर आया और अपने अंदर समां ले गया। खबर है कि तीन बच्चे एक ही परिवार के हैं। घटना के बाद आसपास में हड़कंप मच गया। गार्मीणों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया हैं।

आग कैसे लगा?

आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आया है। हालांकि आशंका है कि आग बिजली या चूल्हे से फैली होगी। फ़िलहाल मौके पर दमकल की गाड़िया पहुंच चुकी है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस-प्रशासन पहुंच गए हैं। राहत कार्य जारी है। गांव में बच्चो के मरने से मातम छाया हुआ है। बच्चे के माता-पिता अपने बच्चों के शवों को देखकर बेसुध हैं। स्थानीय प्रशासन घटना की जांच के आदेश दिए हैं। पीड़ित परिवार को शीघ्र ही राहत देने की बात कही है।

निशांत कुमार ने किया साफ, नीतीश कुमार ही होंगे बिहार के CM चेहरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।