पूर्व विधायक सतीश कुमार लोजपा रामविलास मैं शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पूर्व विधायक सतीश कुमार लोजपा रामविलास मैं शामिल

आज लोजपा-(रामविलास) के राज्य मुख्यालय में आयोजित मिलन-समारोह में 12 फरवरी 1994 को पटना में कुर्मी चेतना रैली

 आज लोजपा-(रामविलास) के राज्य मुख्यालय में आयोजित मिलन-समारोह में 12 फरवरी 1994 को पटना में कुर्मी चेतना रैली करके नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने वाले पूर्व विधायक सतीश कुमार को लोजपा-(रा.) में शामिल करा के इस अभियान की शुरुआत किया है। सतीश कुमार के हजारों समर्थकों ने जिसमें अधिकांश कुर्मी-कोइरी समाज के लोगों ने लोजपा-(रा.) की सदस्यता ग्रहण किया और संकल्प लिया कि बिहार के दलित,महादलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा और तमाम गरीबों के हित में डॉ. भीमराव अम्बेडकर का ध्वजवाहक बिहार के होनहार, उदयमान नेता चिराग पासवान को बिहार का मुखिया बनाएंगे।
 समारोह को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में आज अराजक स्तिथि है। विधि-व्यवस्था ध्वस्त है। आज जरूरत है बिहार और बिहारी अस्मिता को बचाने की। दूसरे प्रदेशों में बिहारी कहकर गालियां दी जा रही है। शिक्षा, रोजगार और व्यवसाय के लिए बिहार के लोगों को दूसरे प्रदेशों में जाना पड़ता है। क्योंकि यहां मूलभूत सुविधा नहीं है। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री समाज को बांटने में लगे है। बिहार के लोगों से जो वादा किया उसमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया। दलितों को तीन डिसमिल जमीन आजतक नही मिला दलितों की हत्या होने पर परिवार के आश्रित को कहि नौकरी नही मिली।आगे श्री चिराग ने कहा कि मुझे जितना परेशान करें मै घबराने वाला नही हूं। रामविलास पासवान का बेटा हूं। शेर का बेटा हूं। हम जाति नही जमायत की राजनीति करते है हमारा उद्देश्य बिहार पर राज करने का नही बल्कि बिहार पर नाज करने का है। पूर्व विधायक सतीश कुमार और इनके सभी समर्थक जो आज लोजपा-(रा.) में शामिल हुए है उनका हम स्वागत करते है। अब हमसब मिलकर बिहार में परिवर्तन की लड़ाई लड़ेगें।मिलन समारोह की अध्य्क्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने किया।
1648991599 qqqqqqq
 समारोह को बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पाण्डेय,पूर्व सांसद रेणु कुशवाहा, पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. सत्यानंद शर्मा,पूर्व विधायक डॉ. अच्युतानंद सिंह,पार्टी के प्रधान महासचिव संजय पासवान, युवा लोजपा-(रा.) के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान,रंजीत कुशवाहा, अजय पटेल,चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार,छात्र के प्रदेश अध्यक्ष सीमांत मृणाल,पार्टी के प्रदेश महासचिव विवेक आनन्द,युवा प्रवक्ता अमन शांडिल्य,प्रदेश सचिव सह कार्यालय प्रभारी ओमप्रकाश भारती सहित अनेकों वक्ताओं ने  सतीश कुमार और उनके साथियों के पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया और कहा कि इनके पार्टी में आने से पार्टी मजबूत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।