पूर्व मंत्री स्व. कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद की प्रथम प्रथम पुण्यतिथि 24 दिसम्बर को मनायी जायेगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पूर्व मंत्री स्व. कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद की प्रथम प्रथम पुण्यतिथि 24 दिसम्बर को मनायी जायेगी

सांसद पुत्र अजय निषाद ने कहा कि कैप्टन साहब के पद चिन्हों पर चलकर इनके सपनों को साकार

पटना : देश के महान विभूति तथा शोषित-वंचित केनेता भारत सरकार में पूर्व मंत्री स्व. कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद की प्रथम पुण्यतिथि श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 24 दिसम्बर, 2019 को आयोजित होना है। जिसका लेकर तैयारी समिति की बैठक बिहार सरकार में खाद्य एवं  उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री मदन सहनी के सरकारी आवास पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंत्री मदन सहनी ने की तथा संचालन जदयू प्रवक्ता अरविन्द निषाद ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री मदन सहनी ने कहा कि कैप्टन निषाद शोषित वंचित तथा सभी जाति धर्मों के गरीब गुरबा के सर्वमान्य नेता थे। जिसके कारण गरीब गुरबा में राजनीतिक जागरूकता पैदा हुआ है। कैप्टन निषाद जिस दल पार्टी मं रहे निष्ठा के साथ काम किये ओर चुनाव जीतने में सफल रहे। इनका राजनीतिक और सामाजिक इतिहास अमिट है जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। वहीं कैप्टन निषाद के सांसद पुत्र अजय निषाद ने कहा कि कैप्टन साहब के पद चिन्हों पर चलकर इनके सपनों को साकार करूंगा और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।
कार्यक्रम में कटिहार के मेयर विजय सिंह निषाद, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष महतो, शिवशंकर निषाद, अरूण सहनी, दीपक निषाद, रंजीत सहनी, भीष्म सहनी, संतोष सहनी, ई. हरेन्द्र सहनी, सुरेन्द्र निषाद, प्रो. मिथलेश केवट, मीना देवी, अनीता देवी, रेणु देवी, जीत नारायण मंडल, रामेश्वर सहनी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू सिंह निषाद ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।