पूर्व सीएम जीतनराम मांझी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण : चंदन सिंह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पूर्व सीएम जीतनराम मांझी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण : चंदन सिंह

लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री तथा हम पार्टी के सुप्रीमो जीतनराम मांझी

लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री तथा हम पार्टी के सुप्रीमो जीतनराम मांझी द्वारा पहले ब्राह्मणों के खिलाफ और फिर विवाद बढ़ने पर दलितों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने कर कड़ी आपत्ति दर्ज की है।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा कि मांझी जी मुख्यमंत्री रह चुके हैं। ऐसे में उन्हें इस पद की गरिमा का ख्याल रखते हुए अपनी बात रखनी चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि खुद को चर्चा में रखने एवं राजनीति में अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए वे जानबूझकर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाली बात कहते रहते हैं। कभी भगवान राम के अस्वित्व पर वेसवाल उठाते है तो अब सत्यनारायण पूजा और ब्राह्मणों को नीचा दिखानेवाली बात उन्होंने कही है। श्री सिंह ने कहा कि फिर दलित समाज को भी अपमानित करने से वे बाज नहीं आए।
लोजपा(आर) प्रवक्ता ने इस गंभीर मसले पर मुख्यमंत्री की खामोशी पर हैरानी प्रकट करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता और जागरूकता अभियान पर जोर देनेवाले मुख्यमंत्री जी को अपने सहयोगी दल के नेता मांझीजी को भी जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि मांझीजी के बोल ऐसे ही बिगड़ते रहे तो इसका सामाजिक समरसता पर बुरा एवं गंभीर असर पड़़ सकता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।