पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पुष्पा सिंह ने रालोजपा की सदस्यता ग्रहण की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पुष्पा सिंह ने रालोजपा की सदस्यता ग्रहण की

युवा राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने सारण जिला के मशरक निवासी जिला परिषद

युवा राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने सारण जिला के मशरक निवासी जिला परिषद के पूर्व सदस्य एवं विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रह चुकी पुष्पा सिंह एवं उपमुखिया मीरा देवी सहित कई समर्थकों को सदस्यता ग्रहण कराया। श्री यादव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री आदरणीय पशुपति कुमार पारस जी एवं प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद श्री प्रिंस राज जी के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए एवं पार्टी के सिद्धांतों से प्रभावित होकर राष्ट्रीय लोजपा की सदस्यता ग्रहण की। श्री यादव ने आगे बताया कि इनसभी को पार्टी में हार्दिक स्वागत है एवं इनके आने से पूरे सारण प्रमण्डल में संगठन को धारदार बनाने में काफी मजबूती मिलेगी। श्री यादव ने कहा कि पार्टी का विस्तार के लिए पूरे बिहार में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। पूरे बिहार में महान जनता का समर्थन पूरे  मिल रहा है और आनेवाला समय में पार्टी काफी मजबूती बनेगी।  
इनके सदस्यता ग्रहण करने पर पार्टी के महिला प्रदेश अध्यक्ष डाॅ स्मिता शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी, प्रदेश महासचिव रंजीत पासवान, राधाकान्त पासवान, युवा रालोजपा के उपाध्यक्ष मनीष पासवान, अमरेश पाठक, मनीष कुमार, उदय शंकर सिंह, अंकित दूबे, राजेश यादव, गोल्डेन सिंह, गजेन्द्र यादव, चंदन सिंह, रंजीत कुशवाहा, शेखर कुशवाहा, कौशल रजक, मिंटू यादव, मनीष स्वर्णकार सहित सभी लोगों ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।