आज़ादी के 75 साल मे पहली बार अनब्रांडेड, अनाज की खरीद पर देना होगा जीएसटी - राबड़ी देवी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज़ादी के 75 साल मे पहली बार अनब्रांडेड, अनाज की खरीद पर देना होगा जीएसटी – राबड़ी देवी

पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी ने बढ़ती मंहगाई पर तीखी प्रतिक्रया दी और कहा कि केंद्र सरकार की

पटना ,(पंजाब केसरी ): पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी ने बढ़ती मंहगाई पर तीखी प्रतिक्रया दी और कहा कि केंद्र सरकार की नीति गरीब एवम माध्यम वर्ग विरोधी है।लगातर महगाई की मार से जनता त्रस्त है, रसोई का बजट लगातर बढ़ता जा रहा है आमदनी बढ़ाने की दिशा मे सरकार की कोई दिलचस्पी नहीं है।सरकार मूल्य नियंत्रण मे पूरी तरह से विफल है।खाशकर माध्यम वर्ग के लोग  महगाई से बेहाल हैं।रोजाना पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम बढ़ रहे हैं।अब जी एस टी कौंसिल ने अंब्रांड,प्रिपैक्ड अनाज पर 5% का  जी एस टी टैक्स लगा कर ग़रीबों के पेट पर लात मारा है।80% लोग अनब्रांडेड अनाज और प्री पैक्ड अनाज खरीदा करते है और इसका उपयोग अपने रसोई मे करते है।उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं दूध, दही, पनीर, झांझ,चावल, दाल, सुजजी, मैदा और अन्य खाद्य सामग्री को भी आज़ादी के 75 साल मे पहली बार टैक्स के दायरे मे लाया गया है।ऐसा किये जाने से खाध सामग्रियों का मूल्य बेतहासा बढ़े गा आम लोगो का पॉकेट ढीला होगा।
श्रीमती राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार मुल्य नियंत्रण की दिशा मे ठोश कदम1उठाए ।दवाओं का दाम भी लगातार बढ़ता जा रहा है।दवाओं के मूल्य का उचित निर्धारण होना चाहिये।सरकार को दवा कंपनियों द्वारा  दवा के अनुचित कीमत वसूल पर निगरानी रखनी चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।