बिहार की राजधानी पटना और आसपास के क्षेत्रों में सुबह छाया रहा कोहरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार की राजधानी पटना और आसपास के क्षेत्रों में सुबह छाया रहा कोहरा

बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को सुबह कोहरा छाया रहा हालांकि दिन

बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को सुबह कोहरा छाया रहा हालांकि दिन चढ़ने के बाद हल्की धूप निकली और मौसम साफ है, परंतु उसमें तपिश कम देखी गई। इस बीच तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पटना का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भागलपुर का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 9.0 डिग्री तथा पूर्णिया का 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

जेएनयू हिंसा से परेशान प्रोफेसर सीपी चंद्रशेखर ने दिया इस्तीफा, हालात को लेकर चिंता जताई

मौसम विभाग ने अपने पूवार्नुमान में कहा है कि आठ जनवरी को बिहार के कुछ हिस्सों में, जबकि नौ को अधिकतर हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान है। इसके बाद बादल छटेंगे और आसमान साफ होने की वजह से न्यूनतम तापमान गिरेगा, जो 14 जनवरी तक बना रहेगा। इस बीच, राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में रात होते ही कोहरा छा जाएगा जो देर सुबह तक बना रहेगा। दिन चढ़ते धूप निकलेगी। पटना का मंगलवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। सोमवार को अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज कियागया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।