बिहार में एक मकान गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। बुधवार को जहानाबाद पंचमहला मेन रोड पर मध्य ग्रामीण बैंक के पास एक जर्जर मकान गिर गया जिसमें मां-बेटी समेत 5 लोगों की मौत हुई है। घटना में आधा दर्जन के करीब घायल हो गए हैं। मौके पर पुलिस और प्रशासन पहुंच गए हैं। घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए भेज दिया गया है।
डीएम आलोक रंजन घोष ने मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। इसकी चपेट में कुल 8 लोग आ गए थे. 3 लोगों का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि वरुण सोनार अपने दो मंजिले मकान को तुड़़वा रहे थे। मकान को पीछे से तोड़ा जा रहा था। अचानक छज्जा भरभरा कर गिर पड़ा।
इसकी चपेट में रास्ते से गुजर रहे लोग आ गए। चपेट में आए लोग काको थाना क्षेत्र के खालीसपुर निवासी 25 वर्षीय अरविंद कुमार, रामनगर मोहल्ले की 50 वर्षीय गायत्री देवी, उसकी बेटी 15 वर्षीय ट्विंकल कुमारी तथा मखदुमपुर थाना क्षेत्र के टेहटा निवासी 35 वर्षीय रामविनय प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना में कुतवनचक रामनगर निवासी बैजनाथ प्रसाद की मौत पीएमसीएच पहुंचते ही हो गई। डीएम ने घटना की जांच की भी बात कही है। स्थानीय लोग और जेसीबी की मदद से सड़क पर गिरा मलबा हटा लिया गया है. जिसके अंदर दबे सभी लोगों को निकाल लिया गया है।