राज्यभर के मछली व्यापारियों ने मछली व्यापार के रोक के विरूद्ध धरना, प्रदर्षन किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राज्यभर के मछली व्यापारियों ने मछली व्यापार के रोक के विरूद्ध धरना, प्रदर्षन किया

पटना जक्शन पश्चिम छोर से होते हुए आर-ब्लॉक से सचिवालय होते हुए सप्तमूर्ति से आगे सचिवालय गेट नं0-6

पटना : बिहार राज्य मछली व्यवसाय संघ के आवाह्न् पर राज्यभर के मछली व्यापारियों ने मछली व्यापार के रोक के विरूद्ध धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन से पूर्व राज्य के कोने-कोने से आये मछली व्यापारियों ने मछली बाजार , कृषि उत्पादन बाजार समिति में एकत्रित हुये। सुबह 9ः00 बजे से 12ः00 बजे अपराह्न तक सभा का आयोजन हुआ। सभा को संबोधित करते हुए बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ लि0 (कॉफ्फेड), पटना के प्रबंध निदेशक-सह- फिश्कोफेड, नई दिल्ली के निदेशक श्री ऋषिकेश कश्यप निषाद ने मछली व्यवसायों के माँग का समर्थन करते हुुए कहा कि राज्य सरकार अविलंब आन्ध्रप्रदेश की मछली पर से भी रोक हटाये, सिर्फ जिंदा मछली से राज्य को मछली आपूर्ति संभव नहीं हैं क्योंकि डिमाण्ड लगभग 8 लाख मैट्रिक टन हैं जबकि उत्पादन 6 लाख मैट्रिक टन हैं।

कुल गैप 2 लाख मैट्रिक टन हैं। यही 2 लाख मैट्रिक टन मछली आन्ध्रप्रदेश से प्रतिवर्ष आयात किया जाता हैं जिसमें लगभग 2 हजार करोड़ रूपये बिहार वासियों को आन्ध्रदेश को भुगतान करना पड़ता है। राज्य सरकार अगर राज्य में अवस्थित लगभग 70 हजार तालाबों को जीर्णोद्धार करा दे ंतो मत्स्य उत्पादन में बिहार आत्म निर्भर हो जाएगा और बिहार के मछुआरों को नये-नये रोजगार के अवसर भी प्राप्त होगें। साथ ही मछली फसल बीमा योजना प्रारंभ करके पुनः बंद कर दी। उन्होनें विस्तार पूर्वक बतलाया कि एन0एफ0डी0बी0, हैदराबाद के द्वारा कई बार आधुनिक थौक मछली बाजार बनाने हेतु 90 प्रतिशत अनुदान परियोजना लागत को दिया गया परन्तु राज्य सरकार हर बार उसे लौटाते चला गया। सभा के बाद व्यापारियों ने बाजार समिति से प्रदर्शन करते हुए बहादुरपुर आर0ओ0बी0, राजेन्द्र नगर स्टेशन, करबिगहिया से पटना जक्शन पश्चिम छोर से होते हुए आर-ब्लॉक से सचिवालय होते हुए सप्तमूर्ति से आगे सचिवालय गेट नं0-6 के पास सभा में तब्दिल हो गयें।

घरना को संबोधित बिहार राज्य मछली व्यवसायी संघ, पटना के अध्यक्ष अनुज कुमार, उपाध्यक्ष मोहन कुमार, सचिव, गौतम सहनी एवं कोषाध्यक्ष तमन्ना रहमान ने संयुक्त ब्यान जारी करते हुए कहा कि सरकार अगर आगामी सोमवार तक आन्ध्रप्रदेश की मछली पर से रोक नहीं हटाती हैं तो पूरे बिहार के मछली मंडी को मंगलवार दिनांक-22.01.2019 को बंद रहेगा और सरकार के विरूद्ध आन्दोलन जारी रहेगा। मुख्यमंत्री आवास में उनके अनुपस्थिति में उप सचिव से मिलकर शिष्टमंडल ने ज्ञापन सौपा गया। शिष्टमंडल में बिहार राज्य मछली व्यवसायी संघ, पटना के अध्यक्ष अनुज कुमार, उपाध्यक्ष मोहन कुमार, सचिव, गौतम सहनी एवं कोषाध्यक्ष तमन्ना रहमान कॉफ्फेड, पटना के प्रबंध निदेशक-सह-निदेशक फिश्कोफेड श्री ऋषिकेश कश्यप शामिल थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।