Fire Broke Out In Surya Apartment Patna : मौर्या होटल के पीछे सूर्य अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, देखें Video
Girl in a jacket

Fire Broke Out in Surya Apartment Patna : मौर्या होटल के पीछे सूर्य अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, देखें Video

Fire Broke Out in Surya Apartment Patna : देश में भीषण गर्मी पड़ रही है। चरों तरफ आग लगने का सिलसिला जारी है। इसी बीच खबर बिहार के पटना से आ रही है जहां फ्रेजर रोड में सूर्य अपार्टमेंट के 9वे फ्लोर पर बुधवार शाम अचानक आग लग गई। चंद मिनटों में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने से घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है। हादसे की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई हैं। दरसल ये आग ओमप्रकाश अग्रवाल के फ्लैट में लगी है।

जानकारी के अनुसार, आग सबसे पहले एक फ्लैट में लगी थी, लेकिन कुछ ही देर में आग की तेज उठती लपटों ने दूसरे फ्लैट को भी अपने आगोश में ले लिया।स्थानीय लोगों ने बताया कि अपार्टमेंट में 55 फ्लैट थे। आग लगते ही आसपास के लोग वहां पहुंच गये, फिर पुलिस भी पहुँच गई और तुरंत पूरे फ्लैट को खाली करवाया लिया गया। हालांकि अबतक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

घटना को लेकर फायर आईजी मृत्युंजय कुमार चौधरी का कहना है, “पहले हम चारों तरफ से पानी फेंककर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। आग लगभग बुझ चुकी है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, यह हमारी प्राथमिकता है।” आग लगने से कोई हताहत नहीं हुआ है। 20 फायर ब्रिगेड तैनात किए गए हैं और हमारे पास हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म भी हैं।”

 

सूचना मिलते ही अग्निशमन की लगभग 20 से अधिक गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। आग बुझाने के लिए मेघदूत हाइड्रोलिक और एक हाइड्रोलिक मशीन को भी मंगवाया गया है। हाइड्रोलिक मशीनों और अन्य गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद करीब साढ़े 3 घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।

आपको बता दें कि यह पूरा इलाका रिहायशी है अपार्टमेंट के बगल में पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर का आवास है इसके साथ ही अपार्टमेंट पर आगे होटल Maurya एव हाथुआ महाराज का आवास और यूथ हॉस्टल है। इस अपार्टमेंट में विश्व संवाद केंद्र भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।