बिहार BJP के पूर्व मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज, हाथी पर चढ़कर फायरिंग करते VIDEO किया था शूट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार BJP के पूर्व मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज, हाथी पर चढ़कर फायरिंग करते VIDEO किया था शूट

बिहार के बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री भोजपुरी सिंगर विनय बिहारी के खिलाफ फायरिंग मामले में एफआईआर दर्ज

बिहार के बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री भोजपुरी सिंगर विनय बिहारी के खिलाफ फायरिंग मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया से विधायक विनय बिहारी का वीडियो 26 अगस्त को वायरल हुआ था। इसमें वह मच्छरगांव के कंस वध मेले में फायरिंग करते नजर आ रहे थे। बीजेपी विधायक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने फायरिंग में इस्तेमाल राइफल को भी जब्त कर लिया है। राइफल का लाइसेंस उनकी पत्नी चंचला बिहारी के नाम है। 
विधायक के खिलाफ मामला दर्ज 
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि योगपट्टी थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने विधायक विनय बिहारी के खिलाफ उनके बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। वीडियो में विधायक जिस राइफल से फायरिंग करते दिख रहे थे, उसे जब्त कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार 26 अगस्त को विधायक के पैतृक गांव योगपट्टी मोस्किरगांव में कंस वध मेला लगा था। उसी दिन विधायक ने हाथी पर सवार होकर मेले को पलट दिया और राइफल से हवा में फायरिंग कर दी।
सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है वीडियो 
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। योगपट्टी थाने ने वायरल वीडियो की जांच की तो मामला सही निकला। एसएचओ ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि मेले में विधायक विनय बिहारी एक हाथी पर फायरिंग कर रहे थे। ऐसे में अगर फायरिंग की आवाज से हाथी भड़क जाता तो मेले में मौजूद लोगों के जान-माल का नुकसान होता। विधायक के खिलाफ गैर जमानती धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
विधायक ने पूर्वजों की परंपरा का दिया हवाला 
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद विधायक ने कहा कि उन्होंने पूर्वजों की परंपरा का निर्वहन किया है। आपको बता दें कि 2019 में भी कंस वध मेले में एक हाथी पर विनय बिहारी की फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।