आचार संहिता का उल्लंघन करने पर अश्विनी कुमार चौबे सहित 150 पर FIR दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आचार संहिता का उल्लंघन करने पर अश्विनी कुमार चौबे सहित 150 पर FIR दर्ज

तय समय और काफिले में ज्यादा वाहन के साथ स्थानीय सांसद आश्विनी कुमार चौबे के निकलने की सूचना

बिहार के बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज हुई है। अश्विनी कुमार चौबे के अलावा बीजेपी जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह समेत करीब 150 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुए है। बता दें कि अश्विनी चौबे रविवार उनका काफिला रोके जाने पर एसडीएम पर भड़क गए थे और उनसे बदतमीजी की थी।

टाउन थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि अंचलाधिकारी ने डीएम के निर्देश पर एफआईआर दर्ज कराई है। प्रशासन का कहना है कि काफिले में शामिल सभी वाहनों को चिंहित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारों का कहना है आचार संहिता उल्लंघन मामले में स्थानीय सांसद की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई करने के लिए चुनाव आयोग गंभीर है। शनिवार को बक्सर की सभा में शामिल गाड़ियों के काफिले के संबंध में पूछने पर एसडीएम पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के भड़कने के मामले को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने पूरे मामले की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, बक्सर से मांगी है।

महागठबंधन की बात मात्र छलावा, PM मोदी के नेतृत्व में NDA करेगा सत्ता में वापसी : अश्विनी चौबे

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बालामुरुगन डी. ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी से रिपोर्ट के बाद उसकी समीक्षा की जाएगी और कानून सम्मत कार्रवाई होगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी द्वारा शनिवार को किला मैदान में विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया था।

रैली को लेकर प्रशासन ने वाहन और समयसीमा निर्धारित किया था। तय समय और काफिले में ज्यादा वाहन के साथ स्थानीय सांसद आश्विनी कुमार चौबे के निकलने की सूचना पर एसडीएम और एसडीपीओ मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने सांसद के काफिले को रुकवाया, लेकिन सांसद अधिकारियों के साथ बहसबाजी करते हुए आगे निकल गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।