बिहार की राजधानी पटना में अभ्यार्थियों का गुस्सा फूटा गया क्योंकि इस छात्रों का कहना है कि नीतीश सरकार तीन से हमे आश्वासन दे रही है वह हमें शिक्षक की नौकरी प्रदान करेगी लेकिन इतने सालों से केवल भरोसा दिया जा रहा है लेकिन कोई भी एक्शन नहीं लिया जा रहा हैं। इसी बीच शिक्षक अभ्यर्थियों ने नौकरी की मांग कर थे उसी बीच पटना पुलिस ने जमकर लाठी बरसाई। इस स्थिति के बीच पटना के डाक बंगला चौराहे पर अफरा- तफरी का माहौल पैदा हो गया हैं।
प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्रियों की जमकर हवेलना
बिहार के विभिन्न जिले के शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी और एसटीईटी पास अभ्यर्थी पटना पहुंचे और नियुक्ति की मांग को लेकर डाक बंगला चौराहे पर हंगामा करना प्रारंभ कर दिए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इधर, पुलिस प्रशासन ने इन अभ्यर्थियों को हटाने की कोशिश की, लेकिन वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी।
शिक्षक अभ्यार्थियों को तीन से मिला धोखा
जानकारी के मुताबिक प्रदर्शकारियों का आरोप है कि सरकार पिछले तीन से चार साल से केवल आश्वासन दे रही है। अब तक कुछ नहीं हुआ। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि तेजस्वी यादव कहते थे कि पहली कैबिनेट की बैठक में 10 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी, अब वे उप मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि वे पहले कहते थे कि सरकार बदलिए, अब तो सरकार भी बदल गई। अब हमलोग कब तक इंतजार करें।