बिहार में एनडीए सरकार में बनी बेहतरीन टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी, आज उसका लाभ मिल रहा है: शाहनवाज़ हुसैन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार में एनडीए सरकार में बनी बेहतरीन टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी, आज उसका लाभ मिल रहा है: शाहनवाज़ हुसैन

बिहार में सत्ता परिवर्तन से पहले एनडीए सरकार में बेहतरीन टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी बनी और लाई गई

बिहार में सत्ता परिवर्तन से पहले एनडीए सरकार में बेहतरीन टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी बनी और लाई गई ।बिहार टेक्सटाइल और लेदर पालिसी 2022 देश की बेहतरीन पालिसी में से एक है । आज भागलपुर में उसी पालिसी के तहत चमड़े का सामान बनाने की फैक्ट्री का शुभारंभ कर बहुत अच्छा महसूस हुआ । ये बातें बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने कही । रविवार को बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने भागलपुर के बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में लेदर गुड्स और एक्सेसरीज़ बनाने की फ़ैक्ट्री का शुभारंभ किया। 
फैक्ट्री के शुभारंभ के बाद सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि एनडीए सरकार में बिहार टैक्सटाइल एंड लेदर पॉलिसी 2022 का जो पेड़ लगा था आज उसका फल मिल रहा है । सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि हमने बिहार में उद्योग की ज़मीन 60 फ़ीसदी तक सस्ती कर दी थी। कई तरह की रियायतें दी जिसका लाभ उठाकर नंदीकेस जैसे युवा उद्यमी ने मुंबई से आकर बिहार में लेदर फैक्ट्री खोली है और आज बिहार में बना चमड़े का सामान फ़्लिपकार्ट और अमेज़न के ज़रिये देश के दूसरे हिस्सों में भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि अच्छी नीयत से और नेतृत्व में किया गया काम असफल नहीं होता । 
सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि Bihar Textile and Leather Policy 2022 बहुत ही शानदार है और बिहार सरकार को चाहिए कि इस पॉलिसी के तहत देश के बड़े उद्योगपतियों को बिहार लाने को कोशिश करें। उन्होंने कहा कि Bihar Textile and Leather Policy 2022 के तहत  “रतनमाला”लेदर गुड्स एंड ऐक्सेसरीज़ मैन्यूफ़ैक्चरिंग यूनिट के निदेशक नंदीकेस कुमार को रियायतें मिली और प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम के तहत 35 लाख का लोन मिला जिससे न सिर्फ़ इनका सपना पूरा हुआ बल्कि रोज़गार के भी अवसर पैदा हुए । भागलपुर में तेलघी खरिक के रहने वाले नंदीकेस ने कहा कि उन्हें BIADA के बरारी औद्योगिक क्षेत्र में सस्ते में ज़मीन मिल गई और बना बनाया शेड भी उपलब्ध हुआ जिससे उन्हें फैक्ट्री खोलने में बहुत सहूलियत हुई । उन्होंने कहा कि उन्हें मुंबई में सैयद शाहनवाज़ जी के द्वारा बिहार में उद्योग के लिए दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में पता चला जिसके बाद उन्होंने बिहार आकर कोशिशें शुरू कर दी ।
युवा उद्यमी नंदीकेस ने बताया कि उनके यहां ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की सुविधाएं हैं । उनकी फैक्ट्री में लेडीस बैग्स, स्कूल बैग्स से लेकर हर तरह के बैग्स तैयार होते हैं ।भागलपुर पहुँचे सैयद शाहनवाज़ हुसैन हुसैनपुर में अरहम ट्रस्ट द्वारा आयोजित ईद मिलन कार्यक्रम में भी शामिल हुए । उनके साथ खानकाह पीर दमड़ियाँ के गद्दीनशीन  सैयद शाह फ़ख़रे आलम, डिप्टी मेयर मो.  सलाउद्दीन अहसन, नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष जियाउर्ररहमान अंसारी,भाजपा नेता नभय चौधरी, कमरुजमाँ अंसारी और अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिज़वान ख़ान 
व अन्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।