बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राणा रणवीर सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है की सम्पूर्ण बिहार एनसीपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय शरद पवार साहेब के साथ है। राणा ने आगे कहा की जिस प्रकार भाजपा ने कई राज्यों में दूसरे पार्टियों को तोड़कर सरकार बनाने का काम किया वह जनता का जनादेश का अपमान है। श्री राणा ने आगे कहा कि 2020 में भी महाराष्ट्र में इसी प्रकार भाजपा ने देवेन्द्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार बनाई थी उसमें भी अजित पवार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लिए थे फिर कुछ ही दिनों में आदरणीय श्री शरद पवार ने अपनी सूझबूझ से पार्टी को एकजुट करने में सफल हुए थे और भाजपा को मुंह की खानी पड़ी थी। श्री राणा ने कहा कि भाजपा जितनी भी प्रयास कर ले शरद पवार साहेब घबराने वाले नहीं है एनसीपी का मतलब शरद पवार हैं और शरद पवार का मतलब एनसीपी है ऐसे में सम्पूर्ण बिहार एनसीपी हमारे नेता आदरणीय श्री शरद पवार साहेब के साथ मजबूती से खड़ी है और अजित पवार के भाजपा के साथ हाँथ मिलाने से देश भर के एनसीपी कार्यकर्ताओं पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र की जनता श्री शरद पवार साहेब के साथ फिर से मजबूती के साथ अपना आशीर्वाद एवं प्यार जरूर देगी।