आयुक्त की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आयुक्त की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया

आतिक्रमण हटाओ अभियान में दर्जनों ठेला, एक गुमटी, एक डीजे ट्रॉली, एक जेनरेटर, निर्माण सामग्री तथा दर्जनों होर्डिंग

पटना : आयुक्त पटना प्रमंडल आरएल चोंग्थू की उपस्थिति में आज राजाबाजार पिलर नं.-1 से पिलर नं.-94 तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। आयुक्त के उपस्थिति में जगदेव पथ स्थित नाला पर डा. आरएन टैंगोर द्वारा बनाये गये बाउण्ड्री को तोड़ा गया। आयुक्त ने डा. आरएन टैंगोर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी पाटलिपुत्रा अंचल पटना नगर निगम को दिया। आतिक्रमण हटाओ अभियान में दर्जनों ठेला, एक गुमटी, एक डीजे ट्रॉली, एक जेनरेटर, निर्माण सामग्री तथा दर्जनों होर्डिंग अतिक्रमित सड़क़ से हटाकर जप्त किया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त श्रीमती शीला ईरानी को निर्देश दिया कि सडक़ किनारे जितने भी निर्माण सामग्री यथा-बालू, गिट्टी, ईंट, छड़ इत्यादि हैं, उन्हें जप्त किया जाय तथा निर्माण सामग्री के मालिक से जुर्माना वसूला जाय।
आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि सडक़ जहॉ कहीं भी टूटे-फूटे है या सडक़ की मरम्मति की आवश्यकता है उन्हें शीघ्र मरम्मति करायी जाय। आयुक्त ने महाप्रबंधक पेसू को निर्देश दिया कि जो भी बिजली के खम्भे अनुपयोगी हैं उन्हें हटाया जाय तथा जो भी बिजली के खम्भे सडक़ के बीच में हैं जिससे सुगम यातायात में बाधा पहुंच रही है, उन्हें रोड के किनारे शिफ्ट किया जाय। आयुक्त ने सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, पटना प्रमंडल पटना को निर्देश दिया कि पुलिस अधीक्षक यातायात से प्रस्ताव लेकर चौड़े सडक़ के निकट ई-रिक्शा का पार्किंग स्थल बनाया जाय।
ई-रिक्शा पार्किंग स्थल की बंदोबस्ती करने का अधिकार, पटना नगर निगम को दिया जाये। आयुक्त, पटना प्रमंलिए पटना के देख-रेख में आज पटना जंक्शन गोलम्बर से जीपीओ गोलम्बर तक हटाये गये अतिक्रमित सडक़ से पुन: अतिक्रमण हटाया गया। सभी सामानों को जप्त कर जुर्माना की राशि वसूल की गई। इस अवसर पर आयुक्त, पटना प्रमंडल आरएल चोंग्थू के साथ अपर नगर आयुक्त श्रीमती शीला ईरानी, कार्यपालक पदाधिकारी पाटलिपुत्रा पटना नगर निगम मनीष कुमार, उप निदेशक जन सम्पर्क अनिल कुमार चौधरी तथा नगर निगम के सभी पदाधिकारी, दंडाधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।