आनंद किशोर के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ मेगा अभियान पांचवे दिन भी जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आनंद किशोर के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ मेगा अभियान पांचवे दिन भी जारी

विकसित करने के लिए डी.पी.आर. बनाने के संबंध में आयुक्त द्वारा स्मार्ट सिटी कंसल्टेन्ट पदाधिकारियों को निदेश दिया

 पटना : प्रमंडलीय आयुक्त आनन्द किशोर के नेतृत्व में 17 अगस्त, 2019 से चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ मेगा अभियान के तहत पांचवे दिन आज दंडाधिकारियों एवं नगर निगम के पदाधिकारियों द्वारा 21 अगस्त, 2019 को पटना रेलवे जंक्शन के प्रवेश द्वार की बायीं ओर दूध मार्केट के नाम से प्रसिद्ध एक बड़े भू-खंड पर कई वर्षों से काबिज अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। 
उल्लेखनीय है कि अतिक्रमित क्षेत्र दूध मार्केट पटना जंक्शन के प्रवेश द्वार के बायीं ओर एक बड़े भू-खंड में अवस्थित था। पटना जंक्शन पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है, जिस दौरान पिक-अप एवं ड्रॉप के दौरान लोगों को उस क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण प्राय: जाम एवं बेतरतीब ढंग से लगे वाहनों से यातायात संबंधी समस्या का सामना करना पड़ता है। अत: पटना रेलवे जंक्शन के लिहाज से यह क्षेत्र काफी अधिक महत्वपूर्ण है।
 अत: सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर बनाये गये अनाधिकृत स्थायी अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की गई।इस अवसर पर आयुक्त द्वारा स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत स्मार्ट रोड नेटवर्क की एजेंसी एल एण्ड टी कम्पनी के इंजीनियर को निदेश दिया गया कि पटना रेलवे जंक्शन के पास अतिक्रमणमुक्त कराये गये बड़े भू-खंड के घेराबंदी का कार्य आज दिनांक 21 अगस्त, 2019 के शाम से प्रारंभ कर दिया जाय। साथ ही इस जगह को स्मार्ट एरिया के रूप में विकसित करने के लिए डी.पी.आर. बनाने के संबंध में आयुक्त द्वारा स्मार्ट सिटी कंसल्टेन्ट पदाधिकारियों को निदेश दिया गया। 
इस क्रम में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान जिलाधिकारी पटना कुमार रवि, पुलिस अधीक्षक यातायात डी. अमरकेश, नगर पुलिस अधीक्षक मध्य, अपर नगर आयुक्त श्रीमती शीला ईरानी, संयुक्त आयुक्त-सह-सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, सुशील कुमार, आयुक्त के सचिव कृत्यानन्द सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर, अपर जिला दंडाधिकारी, कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह, नगर दंडाधिकारी, शैलेन्द्र भारती, पटना नगर निगम के नूतन राजधानी क्षेत्र एवं अन्य अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी एवं महाप्रबंधक, पेसू सहित कई विभागों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।