इंसेफेलाइटिस ग्लोबल समस्या, केंद्र चलाए व्यापक अभियान : रणबीर नंदन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंसेफेलाइटिस ग्लोबल समस्या, केंद्र चलाए व्यापक अभियान : रणबीर नंदन

केंद्र सरकार से अपील है कि इंसेफेलाइटिस को राष्ट्रीय स्तर पर समाप्त करने के लिए व्यापक अभियान चलाया

 बिहार में फैले इंसेफेलाइटिस के खतरे को दूर करने के लिए जनता दल यूनाइटेड के विधान पार्षद डाॉ रणबीर नंदन ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी का कहर जिन मासूम परिवारों पर पड़ा है, वो दर्दनाक और असहनीय है।
डा0 नंदन ने कहा कि इंसेफेलाइटिस से सिर्फ बिहार ही ग्रसित नहीं है, बल्कि भारत के अलावा थाइलैंड, जापान, म्यांमार जैसे एशियाई देशों में यह आम है। धान की पैदावार वाले इलाके में मच्छरों के होने की आशंका होती है और इसी के जरिए यह फैलता है। इसके रोकथाम के दो ही तरीके हैं। जिसमें इंसेफेलाइटिस के लिए चिन्हित इलाकों में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जाए। जबकि अप्रैल से अक्टूबर के बीच अगर बच्चों को बुखार हो तो बिना समय गंवाए एंटी वायरल दवाएं बच्चों को दे दी जाए।
डा0 नंदन ने कहा कि यह खतरनाक बीमारी बिना सामूहिक प्रयास के समाप्त नहीं हो सकती। इसके लिए पोलियो के स्तर का अभियान चलाना होगा। केंद्र सरकार से अपील है कि इंसेफेलाइटिस को राष्ट्रीय स्तर पर समाप्त करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाए, जिससे यह महामारी थम सके।
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में अभी माननीय केंद्रीय मंत्री डा0 हर्षवर्धन जी आए हैं। उनसे अपील है कि व्यापक वैक्सीनेशन की व्यवस्था कराने के साथ एंटी वायरल मेडिसीन मुहैया कराने की दिशा में केंद्र सरकार अधिक सहयोग करे, जिससे इस पर शीघ्र काबू पाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।