ग्रहों के खेल में कहीं क्लीन बोल्ड न हो जाये इमरान खान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ग्रहों के खेल में कहीं क्लीन बोल्ड न हो जाये इमरान खान

प्रधानमंत्री यानी पाकिस्तान के वजीर ए आजम का जन्म 05 अक्टूबर 1952 को दिन में 11 बजकर पचास

भागलपुर : पाकिस्तान में एक ऐतिहासिक घटना क्रम में पूर्व क्रिकेट कप्तान और तहरीक-.ए-इंसाफ पार्टी के नेता के रूप में उभरे इमरान खान ने 18 अगस्त 2018 दिन में 10 बजकर 23 मिनट पर इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद से पड़ोसी देश भारत व अन्य देशों की प्रति इनके तेवर कुछ अलग ही दिखने लगे। इमरान खान के सितारे क्या बोलते हैं? इस संबंध में अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त ज्योतिष योग शोध केन्द्र, बिहार के संस्थापक दैवज्ञ पं. आर. के. चौधरी, भविष्यवेत्ता एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ ने सुगमतापूर्वक ज्योतिष परिप्रेक्ष्य में बतलाया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यानी पाकिस्तान के वजीर ए आजम का जन्म 05 अक्टूबर 1952 को दिन में 11 बजकर पचास मिनट में पाकिस्तान के लाहौर शहर में हुई है।

ज्योतिषीय दृष्टिकोण से अवलोकनोपरान्त ज्ञात हो रहा है कि वृश्चिक लग्नए मेष राशि व अश्विनी नक्षत्र के चतुर्थ चरण तथा विंशोत्तरी दशा क्रम में 28 दिसम्बर 2018 से 04 अप्रैल 2021 तक बृहस्पति की महादशा में बुध की अन्तर्दशा हैए जो कि अत्यंत प्रतिकूल है। दैनिक ग्रहों की गोचर भी प्रतिकूल है। फलस्वरूप इंगित हो रहा है कि इमरान खान की क्रूरता, आक्रामक तेवर तथा अपने वादे से पलटना लाजमी है। इतना ही नहीं चूंकि दैनिक ग्रहों की स्थिति व गोचर अत्यंत प्रतिकूल है तथा मारकेश की दशा चल रही है।

अत: निकट भविष्य में इमरान खान का सब कुछ समाप्त होने के आसार हैं तथा इतिहास के पन्नों में चौंकाने वाले प्रधानमंत्री में नाम शुमार हो जाय तो ज्योतिर्विद्या के आलोक में आश्चर्यजनक नहीं होगा। लगभग एक दशक पहले जब पाकिस्तान के द्वारा अपने देश में क्रिकेट का इतिहास लिखा गया था तो उसमें इमरान खान का नाम नहीं आया था, जबकि एक मात्र विश्व कप पाकिस्तान के पास है जो इमरान खान की कप्तानी में ही मिला था। वहां तो इमरान इतिहास में नाम दर्ज नहीं करवा सके लेकिन ग्रहों के खेल से निकट भविष्य में इमरान खान का नाम सब कुछ समाप्त करते हुये चौंकाने वाले प्रधानमंत्री के रूप में इतिहास के पन्ने में ही सिमट सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।