बिहार में चुनावी तैयारी, PM मोदी ने BJP नेताओं संग की अहम बैठक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार में चुनावी तैयारी, PM मोदी ने BJP नेताओं संग की अहम बैठक

पटना में पीएम मोदी का रोड शो, चुनावी रणनीति पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा नेताओं के साथ बैठक की। उन्होंने विकास योजनाओं की पहुँच और संगठन की मजबूती पर जोर दिया। इस बैठक को चुनावी रणनीति के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के तहत गुरुवार को पटना पहुंचे और यहां एक रोड शो किया। रोड शो के बाद वह भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने कई अहम सुझाव दिए। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस चुनाव को लेकर भाजपा ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री मोदी की इस बैठक को चुनाव के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा है। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि बैठक में सांसद, विधायक, विधान पार्षद और प्रदेश के पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान दो बातों को मुख्य रूप से रखा। उन्होंने कहा कि जो भी विकास योजनाएं हैं, वे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसकी चिंता जनप्रतिनिधि करें। इसके अलावा संगठन को मजबूती प्रदान करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा का, एनडीए का जो गठबंधन है, वह और मजबूत बने और धारदार बने। इसके लिए भी उन्होंने टिप्स भी दिए।

‘प्रदेश में मची है चीख पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार’ पश्चिम बंगाल में PM Modi की हुंकार

जायसवाल ने बताया कि शुक्रवार को पीएम मोदी रोहतास के विक्रमगंज जाएंगे, जहां वह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह बिहार के लोगों को 50 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे। शाहाबाद के लोग अपने प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। इसके बाद वह रोड शो में शामिल हुए। प्रधानमंत्री का रोड शो पटना हवाई अड्डे से प्रारंभ हुआ, उसके पहले ही बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे प्रधानमंत्री मोदी का इंतजार करते रहे। पटना में जब प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो गुजरा, तो पूरा पटना ‘मोदी जिंदाबाद’ और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़े नारों से गुंजायमान हो गया।

प्रधानमंत्री मोदी अपने वाहन पर बैठे आगे बढ़ते जा रहे हैं और हर कोई प्रधानमंत्री की एक तस्वीर अपने कैमरों में कैप्चर करने के लिए लालायित नजर आ रहा है। इस रोड शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे सड़कों के किनारे खड़े रहे और अपने पीएम का अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।