नीतीश कुमार जी की दूरगामी सोच के फलस्वरूप एजुकेशन वर्ल्ड की रैंकिंग में सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई ने रचा इतिहास: जदयू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नीतीश कुमार जी की दूरगामी सोच के फलस्वरूप एजुकेशन वर्ल्ड की रैंकिंग में सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई ने रचा इतिहास: जदयू

जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रवक्ता रणवीर नंदन एवं अरविन्द

पटना , (पंजाब केसरी): जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रवक्ता रणवीर नंदन एवं  अरविन्द निषाद ने कहा कि   मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार जी की शिक्षा के प्रति दूरगामी सोच का परिणाम है कि उनके द्वारा स्थापित सिमुलतला आवासीय विद्यालय ने देश के सभी राज्यस्तरीय सरकारी आवासीय विद्यालयों को पीछे छोड़ते हुए देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रवक्ताओं ने कहा कि एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा हाल ही में जारी किये गए रैंकिंग में सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई ने कुल 1154 अंक प्राप्त कर राज्य स्तरीय स्कूलों में पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल किया है। साथ ही देश के सारे केन्द्रीय एवं राज्यस्तरीय सरकारी आवासीय विद्यालयों में इसने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की यह सफलता मुख्यमंत्री   नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच का परिणाम है। सिमुलतला आवासीय विद्यालय   मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है। बिहार से झारखंड के अलग होने पर नेतरहाट विद्यालय झारखंड में चला गया। इसके बाद बिहार में भी नेतरहाट के तर्ज पर एक स्कूल की मांग हुई ओर जमुई जिले के सिमुलतला में इस आवासीय विद्यालय की स्थापना 9 अगस्त 2010 को की गयी। इस स्कूल में की व्यवस्था का परिणाम भी सामने आया ओर यहाँ के विद्यार्थियों ने लगातार साबित किया है कि इस स्कूल की शिक्षा व्यवस्था उत्तम और बेहतरीन है। इस विद्यालय के छात्र 2015 से मैट्रिक परीक्षा में शामिल हो रहे हैं और यहां के बच्चे मैट्रिक परीक्षा की टाॅप 10 सूची में हमेशा शामिल होते रहे हैं। सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 42 छात्रों ने 2016 मैट्रिक परीक्षा के टाॅप टेन में स्थान पक्का किया था। वर्ष 2018 के मैट्रिक परीक्षा में स्कूल के 30 छात्रों ने टाॅप टेन में जगह बनायी। 2019 में 16 छात्र, 2020 में 6 और 2021 में 13 छात्र टाॅप टेन में शामिल हुए। प्रवक्ताओं ने कहा कि  मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार जी ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन किया है। जबकि शिक्षा के प्रति ढोंग करने वाली भाजपा शासित किसी भी प्रदेश के एक भी स्कुल को सर्वोत्तम दस में स्थान प्राप्त नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।