आरजेडी-जेडीयू-कांग्रेस के भ्रष्टाचार की मंशा के कारण दरभंगा एम्स का काम बाधित है: नित्यानंद राय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आरजेडी-जेडीयू-कांग्रेस के भ्रष्टाचार की मंशा के कारण दरभंगा एम्स का काम बाधित है: नित्यानंद राय

प्रधानमंत्री जी द्वारा सितंबर 2020 में दरभंगा, बिहार को दिए गये एम्स को बिहार की आरजेडी-जेडीयू-कांग्रेस सरकार बनने

पटना , (पंजाब केसरी) :  प्रधानमंत्री द्वारा सितंबर 2020 में दरभंगा, बिहार को दिए गये एम्स को बिहार की आरजेडी-जेडीयू-कांग्रेस सरकार बनने नहीं देना चाहती। समय पर दरभंगा एम्स बनने से मिथिलांचल सहित बिहार के अनेक जिलों के लाखों-करोड़ों लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल पाती। लेकिन बिहार के मरीजों को एंबुलेंस और दवाई तक दिलाने में फेल   आरजेडी-जेडीयू ने निजी स्वार्थ में एम्स दरभंगा को बाधक बनकर रोकने का काम किये हैं। दरभंगा एम्स को  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 19 सितंबर 2020 में ही स्वीकृति दी गयी। तत्कालीन बिहार सरकार ने नवंबर 2021 में एम्स दरभंगा के लिए जमीन की स्वीकृति भी दे दी। इसके बाद दरभंगा एम्स बनने का रास्ता साफ़ हुआ और काम आगे बढ़ा। लेकिन आरजेडी-जेडीयू-कांग्रेस की महागठबंधन की सरकार बनने के बाद न जाने किसको फायदा पहुंचाने के लिए दरभंगा एम्स के लिए तय की गयी जमीन को महागठबंधन सरकार द्वारा आनन-फानन में बदल दिया गया। जबकि पूर्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद  प्रधानमंत्री जी को दरभंगा में एम्स देने के लिए बार-बार आभार जताया था। इसके बावजूद राजनीतिक स्वार्थ में डूबकर बिहार की पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था को लचर व बदहाल बनाने वाली नीतीश-तेजस्वी सरकार ने जमीन बदल कर अनुपयुक्त जमीन दे दी। खुद आरजेडी के विधायक ने ही जमीन बदलने को लेकर विधानसभा में सवाल खड़े किये थे। तेजस्वी यादव को अनर्गल आरोप लगाने की बजाय यह बताना चाहिए कि किसको फायदा पहुंचाने के लिए पहले से स्वीकृत जमीन को बदलकर एम्स के लिहाज से अनुपयुक्त नई जमीन प्रस्तावित की गयी ? इससे दरभंगा एम्स के निर्माण का काम बाधित हुआ और लोगों को मोदी सरकार द्वारा दिए गये एम्स की सुविधा मिलने में देर हो रही है। आरजेडी-जेडीयू-कांग्रेस की नीयत मिट्टी से लगाये ईट-ईट तक में घोटाले की है।आरजेडी-जेडीयू-कांग्रेस के भ्रष्टाचार की मंशा के कारण तथा इनके निजी स्वार्थ में दरभंगा एम्स का काम बाधित है। ये दल और इनके नेता विकास विरोधी और जनविरोधी हैं। भ्रष्टाचार इनके रग-रग, नस-नस में बसा हुआ है। बिहार के लोग सच्चाई जानते हैं। इसलिए तेजस्वी जी, लोगों को गुमराह करना बंद कीजिये। लोगों का विश्वास   प्रधानमंत्री जी पर है। भ्रष्टाचार की नीयत से अपनों को गलत फायदा पहुंचाने के लिए बिहार के करोड़ों लोगों को स्वास्थ्य-चिकित्सा की सुविधा से वंचित करने के महापाप का जवाब बिहार की जनता आरजेडी-जेडीयू-कांग्रेस को जरूर देगी। मेरी हाथ जोड़कर नीतिश-तेजस्वी सरकार से करबद्ध अनुरोध और विनती है कि जनहित में दरभंगा एम्स बनने में अवरोध न पैदा करें और इसे बनने दें। वरना भारतीय जनता पार्टी के प्रचण्ड विरोध और आंदोलन का सामना करने के लिए तैयार रहें। दरभंगा एम्स के लिए हम भाजपा कार्यकर्ता लाठी-गोली का सामना करने के लिए भी तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।