लोक सभा बजट समिति का चेयरमैन बने डॉक्टर संजय जयसवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लोक सभा बजट समिति का चेयरमैन बने डॉक्टर संजय जयसवाल

बेतिया (पंजाब केसरी) पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद व भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल

बेतिया (पंजाब केसरी) पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद व भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल को लोक सभा बजट समिति का चेयरमैन बनते ही उनके संसदीय क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। भाजपा जिला अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोगों ने उन्हें फूल माला पहना कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मनोनयन के लिए डॉ जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व लोकसभा अध्यक्ष को धन्यवाद दिया। इस दौरान 1686230221 dr 2 जायसवाल ने बताया कि कल शुक्रवार को जल एवं शिपिंग मंत्री शांतनु ठाकुर पहली बार बेतिया आ रहे हैं जो कठैया व बेतिया  में पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं से बात करेंगे ।इसके बाद वह नवप्रवर्तन जोन चनपटिया जाएंगे जहां वैसे लोगों से बात करेंगे जिन्हें प्रधानमंत्री से बिना गारंटी के लोन मिला है। इसके बाद वे सगौली के चीनी मिल में किसानों से वार्ता करेंगे। बालासोर रेलवे दुर्घटना पर संजय जायसवाल ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि घायलों को हर संभव सुविधा मुहैया कराया जा रहा है । भागलपुर में 17:00 सौ करोड़ का रेल पुल गिरने पर तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा  कि तेजस्वी यादव लगातार झूठ बोल रहे हैं।जब पहला पुल  गिरा था उसी समय नितिन नवीन ठेकेदार के काम पर रोक लगाते हुए   इसकी जांच  आईआईटी रुड़की को भेज  दिए थे। बिना जांच रिपोर्ट आए जब तेजस्वी यादव अगस्त मे  पथ निर्माण मंत्री बनते हैं और सितंबर में क्या डील होती है की  अक्टूबर में काम शुरू हो जाता है ।अब तेजस्वी को लगता है कि पुल के डिजाइन में गड़बड़ी है। यह बहुत बड़ा घोटाला है । आखिर ठेकेदार को को किस कारण से काम दिया गया। उससे भी बड़ी शर्म की बात है कि गिरे हुए पुल के पास आज तक तेजस्वी यादव नहीं गए परंतु ललन सिंह के साथ बैठकर देख रहे हैं कौन-कौन लोग दूसरे राज्यों से  आ रहे है। आगे श्री जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार से अनुरोध है कि 23 जून के जगह 25 जून को सम्मेलन करें ताकि इमरजेंसी की लड़ाई लड़ने वाले लोग आज देख सके कि किस प्रकार नीतीश कुमार और लालू यादव कांग्रेस की गुलामी कर रहे हैं । कांग्रेस के कहने पर ही सम्मेलन का डेट 12 जून के जगह 23 जून को कर दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।