डा. सीपी ठाकुर पीडि़त छात्रा से अपोलो अस्पताल में जाकर मिले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डा. सीपी ठाकुर पीडि़त छात्रा से अपोलो अस्पताल में जाकर मिले

आज भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद पद्मश्री डा. सी. पी. ठाकुर ने अपोलो अस्पताल

पटना : गत 8 दिसंबर को मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के 23 वर्षीया छात्रा के घर में घुसकर छेडख़ानी की गई थी। इसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और बाद में केरोसिन छिडक़कर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। इस घटना में छात्रा बुरी तरह जल गई। उसे गंभीर स्थिति में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना के अपोलो हॉस्पीटल में रेफर किया- गया। 
आज भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद पद्मश्री डा. सी. पी. ठाकुर ने अपोलो अस्पताल जाकर पीडि़त छात्रा से मिले। छात्रा की स्थिति गंभीर बनी हुई है। चिकित्सक ने बताया की छात्रा 93 प्रतिशत जली हुई है जिसके कारण स्थिति काफी नाजुक है। डा. ठाकुर ने प्रशाशनिक पदाधिकारियों से बात कर उचित मुआवजे और दोषियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने को कहा।
डा. ठाकुर ने कहा कि यह हृदय विदारक घटना है। इसकी जितना निंदा की जाए कम है। बिहार में इस तरह की घटना लगातार बढ़ती जा रही है। सरकार इस तरह की घटनाओं को कैसे रोके इसपर अविलंब विचार करे। डा. ठाकुर ने कहा अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। डा. ठाकुर ने कहा भारत की महिलाओं को उस समय सबसे ज्यादा खुश देखा जब हैदराबाद पुलिस द्वारा बलात्कारियों का एनकाउंटर किया गया था। जरूरत है ऐसे ही त्वरित कार्रवाई की, जिससे अपराधियों में डर पैदा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।