प्राकृतिक आपदा और असाध्य बीमारियों से हुई मौत पर न हो राजनीति : लालजी टंडन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्राकृतिक आपदा और असाध्य बीमारियों से हुई मौत पर न हो राजनीति : लालजी टंडन

लालजी टंडन ने कहा कि ऐसे समय में दलीय सीमाओं से ऊपर उठकर पीड़तों के उपचार तथा प्रभावित

बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने आज छात्र राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रतिनिधिमंडल को नसीहत देते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा और असाध्य बीमारियों से होने वाली मौत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। लालजी टंडन से यहां राजभवन में छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष सृजन स्वराज के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। 
ज्ञापन में छात्र राजद ने मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार (एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम-एईएस) से हुई बच्चों की मौत तथा राज्य के विभिन्न हिस्सों में लू लगने से हुई कई व्यक्तियों की मृत्यु पर अपने कुछ सुझाव देते हुए मृतक-परिवारों को मुआवजे का भुगतान कराने का अनुरोध किया है। 
इस पर राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल में आए छात्र-नेताओं को सुझाव दिया कि प्राकृतिक आपदा एवं असाध्य बीमारियों से होनेवाली मृत्यु के मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में दलीय सीमाओं से ऊपर उठकर पीड़तों के उपचार तथा प्रभावित परिवारों को सहयोग देने के लिए तत्पर होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।