जमातियों को लेकर BJP सांसद का विवादित बयान, बोले-इनके साथ आतंकियों जैसा हो बर्ताव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जमातियों को लेकर BJP सांसद का विवादित बयान, बोले-इनके साथ आतंकियों जैसा हो बर्ताव

अजय निषाद ने अपने बयान में कहा कि तबलीगी जामत के लोगों ने देश में कोरोना वायरस फैलाया

जमातियों को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि तबलीगी जामत के लोगों ने देश में कोरोना वायरस फैलाया है, जिसकी वजह से देश में कोरोना की स्थिति गंभीर है। कोरोनो वायरस फैलाने वाले सभी सदस्यों से ‘आतंकवादियों’ की तरह निपटा जाना चाहिए। 
इसके साथ ही उन्होंने जमातियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की भी मांग की है। बता दें कि कुछ दिनों पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि पार्टी के नेता कोरोना पर संभलकर बोले और धर्म के आधार पर कोई बयान न दें। बावजूद इसके बीजेपी सांसद ने यह बयान दिया है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएम मोदी से बैठक के बाद नीतीश बोले – केन्द्र का हर निर्णय होगा मान्य

बता दें कि राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज का आंकड़ा 761 हो गया है। बिहार में संक्रमण प्रभावित जिलों की संख्या 37 हैं। 115 मरीजों के साथ मुंगेर जिला राज्य का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट है। इन संक्रमितों में से 60 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक मरीज की मौत हो चुकी है। वहीं, पटना में 71 संक्रमितों में से 35, नालंदा में 51 संक्रमितों में से 36 और बक्सर के 56 में से 55 कोरोना को मात दे चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।